सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   maharashtra congress mla from solapur income tax raid eight crore money is caught from mla house

कांग्रेस विधायक निलय डागा के ठिकानों से अब तक आठ करोड़ रुपये जब्त, तीन दिनों से छापेमारी जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: Tanuja Yadav Updated Mon, 22 Feb 2021 11:03 AM IST
विज्ञापन
maharashtra congress mla from solapur income tax raid eight crore money is caught from mla house
कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापेमारी - फोटो : PTI
विज्ञापन

मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायक निलय डागा के महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित ठिकाने से आठ करोड़ रुपये कैश मिला है। आयकर विभाग कांग्रेस विधायक के यहां से ये कैश जब्त किया है। बता दें कि डागा और उनके भाइयों के यहां तीन दिन से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही थी। 

Trending Videos


शनिवार रात करीब एक बजे कांग्रेस विधायक डागा का एक कर्मचारी बैग लेकर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। विभाग ने बताया कि ये बैग नोटों से भरा था। इसके बाद विभाग ने यहां छापेमारी की और ऐसे ठिकानों से इसी तरह के दूसरे कई बैग मिले। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विभाग ने बताया कि नोटों की भारी संख्या देखते हुए कई नोट काउंटिंग मशीन में लगाने पड़े। कुल नोटों की गणना के बाद यह पता चला कि जब्त की गई राशि करीब 7.50 करोड़ रुपये की है। विभाग ने बताया कि डागा बंधु इस राशि का कोई स्रोत नहीं बता पाए, इसलिए इस राशि को जब्त करना पड़ा। 

इससे दो दिन पहले बैतूल समेत दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपये की राशि जब्त की जा चुकी थी। विभाग ने बताया कि दोनों को मिलाकर कुल जब्त की गई राशि का मूल्यांकन करीब 8.10 करोड़ रुपये है। इतनी राशि होने की वजह से सोलापुर के दो बैंकों रविवार होने की वजह से खुलवाया गया, ताकि जब्त राशि को जमा किया जा सके। 

सूत्रों ने बताया कि निलय डागा और उनके भाई कोलकाता की 24 कंपनियों से बोगस लेनदेन कर रहे थे। विभाग ने इसका मुख्य उद्देश्य टैक्स चोरी ही बताया था। विभाग को छापेमारी के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले, जो बताते हैं कि डागा ने इन कंपनियों से लाखों ट्रांजैक्शन किए। 

इन ट्रांजैक्शन का मूल्याकंन करीब 100 करोड़ रुपये आंका गया है। इसके अलावा विभाग को ऐसे भी कई प्रमाण मिले हैं कि डागा की कंपनियो ने हवाला के माध्यम से बड़े पैमाने पर पैसा भेजा और मंगाया है। विभाग को शक है कि हवाला के माध्यम से कई शहरों के साथ विदेशों में भी पैसा भेजा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed