सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Congress meeting in Delhi regarding preparations for Lok Sabha elections Patwari and Singhar attended

MP Congress: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, पटवारी और सिंघार हुए शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 04 Jan 2024 04:17 PM IST
सार

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी संबंध में दिल्ली मुख्यालय में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

विज्ञापन
MP Congress meeting in Delhi regarding preparations for Lok Sabha elections Patwari and Singhar attended
दिल्ली में कांग्रेस की बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस के सभी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की बैठक आयोजित की गई। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी बैठक में शामिल हुए।

Trending Videos


कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की अध्यक्षता की। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही बैठक में राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की न्याय यात्रा का दूसरा चरण बैठक का मुख्य एजेंडा रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पटवारी और सिंघार को भी जिम्मेदारी
इधर, मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी पार्टी हाईकमान की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दोनों ही नेताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत करने के भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश करने पर उसकी  व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। बता दें, राहुल की यात्रा मप्र में 698 किमी चलेगी। यह यात्रा उप्र से मप्र में प्रवेश करेगी। मप्र में सात दिन चलेगी यह यात्रा और नौ जिलों से होकर गुजरेगी। 



तीन महीने कड़ा संघर्ष
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हमारे लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करना और राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा को सफल बनाना सबसे बड़ा लक्ष्य है। इसके लिए कांग्रेस हर एक कार्यकर्ता को भरपूर समय देना है और चर्चा करना है।

वहीं बैठक के बाद एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी की देश भर में 10 बड़ी रैली होना है। पार्टी अध्यक्ष ने सभी को संदेश दिया है कि आप सभी पार्टी के आंख कान हैं। आप जानते हैं कि जो कुछ हमें करना हैं, उसके लिए अगले तीन महीने का समय ही हमारे पास है, इसमें रात दिन एक करके हमें पार्टी के लिए जी जान से जुटे रहना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed