{"_id":"68a073e7641a5c3562099e18","slug":"mp-news-announcement-of-71-district-presidents-of-mp-congress-jaivardhan-singh-in-guna-and-omkar-markam-in-d-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: प्रदेश कांग्रेस ने घोषित किए 71 शहर और ग्रामीण अध्यक्ष, चार महिलाओं और छह MLA को जिम्मा, 21 को फिर मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: प्रदेश कांग्रेस ने घोषित किए 71 शहर और ग्रामीण अध्यक्ष, चार महिलाओं और छह MLA को जिम्मा, 21 को फिर मौका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 16 Aug 2025 08:04 PM IST
सार
मध्य प्रदेश कांग्रेस से बहुप्रतीक्षित जिला में शहर और ग्रामीण अध्यक्षों की घोषणा कर दी। ऑल इंडिया कांग्रेस की तरफ से जारी सूची में 71 शहर और ग्रामीण अध्यक्षों के नाम शामिल है। गुना में दिग्विजय सिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह और उनके भतीजे प्रियव्रत सिंह को राजगढ़ का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, डिंडौरी से ओमकार मरकाम को अध्यक्ष बनाया गया है।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शनिवार को मध्य प्रदेश में जिला के 71 शहर और ग्रामीण अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए। यह सूची कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जारी की गई है। जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में चार महिला नेताओं और छह विधायकों को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा 21 जिला अध्यक्षों को दोबारा मौका दिया गया है। गुना जिले की कमान दिग्विजय सिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह को दी गई है। वहीं, कई जिलों में नए चेहरों को अवसर मिला है, जिनमें बालाघाट से संजय उइके, रतलाम ग्रामीण से हर्ष गहलोत और बैतूल से निलय डागा शामिल हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में प्रवीण सक्सेना को एक बार फिर शहर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि इंदौर में चिंटू चौकसे को नया शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
चार महिलाओं को मिली जिम्मेदारी
विजयलक्ष्मी तंवर – आगर मालवा
प्रतिभा रघुवंशी – खंडवा शहर
सुनीता पटेल – नरसिंहपुर
सरस्वती सिंह मरकाम – सिंगरौली ग्रामीण
अल्पसंख्यक वर्ग से तीन अध्यक्ष
आरिफ इकबाल सिद्दीकी – सतना शहर
अनीस खान – पन्ना
प्रकाश रांका जैन – झाबुआ
इन 21 को मिला दोबारा मौका
राजेंद्र कुशवाह – अशोकनगर
नानेश चौधरी – बड़वानी
प्रवीण सक्सेना – भोपाल शहर
अनोखी पटेल – भोपाल ग्रामीण
हर्ष टांक- बुरहानपुर सिटी
विश्वनाथ ओक्टे – छिंदवाड़ा
प्रभुदयाल जोहारे- ग्वालियर ग्रामीण
सौरभ शर्मा – जबलपुर शहर
प्रकाश रांका – झाबुआ
रवि नाईक – खरगोन
धर्मेश घई – मैहर
मधुराज तोमर – मुरैना ग्रामीण
शिवकांत पांडे- नर्मदापुरम
राजेंद्र शर्मा – रीवा ग्रामीण
राजीव गुजराती – सीहोर
नरेश्वर प्रताप सिंह – शाजापुर
ज्ञान प्रताप सिंह – सीधी
नवीन साहू – टीकमगढ़
मुकेश भाटी – उज्जैन शहर
मोहित रघुवंशी – विदिशा
संजय उईके – बालाघाट
जातिगत संतुलन साधा
एससी – 8
ओबीसी –14
एसटी – 10
अल्पसंख्यक – 3
पटवारी ने दी बधाई, कहा- 2028 में मध्यप्रदेश में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी जिलों के नव-निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन सृजन अभियान मंथन और चिंतन की प्रक्रियाओं को पार करते हुए अब संगठन की जिम्मेदारियों तक आ पहुंचा है। आगे की यात्रा निर्णायक है। हमें जनहित में जुटे रहना है, राजनीतिक अत्याचार का विरोध करना है और युवा, किसान, दलित, आदिवासी तथा महिलाओं की खास चिंता करनी है। पटवारी ने आगे लिखा कि हमें मिलकर जननायक राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है। अपने अथक परिश्रम से हर सपने, हर संकल्प और हर लक्ष्य को साकार करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे साझा प्रयास मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विचार और संस्कार को नया विस्तार देंगे, संगठन को मजबूत जमीन देंगे और वर्ष 2028 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
नव नियुक्त जिलाध्यक्षों से कांग्रेस को मिलेगी नई ऊर्जा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने कहा कि सूची में 70% ऐसे नेताओं को जगह मिली है, जिनका संगठनात्मक अनुभव जमीनी स्तर से जुड़ा है। औसत आयु 45–50 वर्ष रखी गई है ताकि अनुभव और ऊर्जा का संतुलन बना रहे। नियुक्तियों में सामाजिक और राजनीतिक संतुलन पर भी ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को सभी नए जिलाध्यक्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें संगठनात्मक प्रबंधन और चुनावी रणनीति पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने कहा कि यह अभियान कांग्रेस के इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय है और नई टीम कांग्रेस को मध्यप्रदेश में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
Trending Videos
चार महिलाओं को मिली जिम्मेदारी
विजयलक्ष्मी तंवर – आगर मालवा
प्रतिभा रघुवंशी – खंडवा शहर
सुनीता पटेल – नरसिंहपुर
सरस्वती सिंह मरकाम – सिंगरौली ग्रामीण
अल्पसंख्यक वर्ग से तीन अध्यक्ष
आरिफ इकबाल सिद्दीकी – सतना शहर
अनीस खान – पन्ना
प्रकाश रांका जैन – झाबुआ
इन 21 को मिला दोबारा मौका
राजेंद्र कुशवाह – अशोकनगर
नानेश चौधरी – बड़वानी
प्रवीण सक्सेना – भोपाल शहर
अनोखी पटेल – भोपाल ग्रामीण
हर्ष टांक- बुरहानपुर सिटी
विश्वनाथ ओक्टे – छिंदवाड़ा
प्रभुदयाल जोहारे- ग्वालियर ग्रामीण
सौरभ शर्मा – जबलपुर शहर
प्रकाश रांका – झाबुआ
रवि नाईक – खरगोन
धर्मेश घई – मैहर
मधुराज तोमर – मुरैना ग्रामीण
शिवकांत पांडे- नर्मदापुरम
राजेंद्र शर्मा – रीवा ग्रामीण
राजीव गुजराती – सीहोर
नरेश्वर प्रताप सिंह – शाजापुर
ज्ञान प्रताप सिंह – सीधी
नवीन साहू – टीकमगढ़
मुकेश भाटी – उज्जैन शहर
मोहित रघुवंशी – विदिशा
संजय उईके – बालाघाट
जातिगत संतुलन साधा
एससी – 8
ओबीसी –14
एसटी – 10
अल्पसंख्यक – 3
पटवारी ने दी बधाई, कहा- 2028 में मध्यप्रदेश में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी जिलों के नव-निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठन सृजन अभियान मंथन और चिंतन की प्रक्रियाओं को पार करते हुए अब संगठन की जिम्मेदारियों तक आ पहुंचा है। आगे की यात्रा निर्णायक है। हमें जनहित में जुटे रहना है, राजनीतिक अत्याचार का विरोध करना है और युवा, किसान, दलित, आदिवासी तथा महिलाओं की खास चिंता करनी है। पटवारी ने आगे लिखा कि हमें मिलकर जननायक राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है। अपने अथक परिश्रम से हर सपने, हर संकल्प और हर लक्ष्य को साकार करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे साझा प्रयास मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विचार और संस्कार को नया विस्तार देंगे, संगठन को मजबूत जमीन देंगे और वर्ष 2028 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नव नियुक्त जिलाध्यक्षों से कांग्रेस को मिलेगी नई ऊर्जा
मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने कहा कि सूची में 70% ऐसे नेताओं को जगह मिली है, जिनका संगठनात्मक अनुभव जमीनी स्तर से जुड़ा है। औसत आयु 45–50 वर्ष रखी गई है ताकि अनुभव और ऊर्जा का संतुलन बना रहे। नियुक्तियों में सामाजिक और राजनीतिक संतुलन पर भी ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को सभी नए जिलाध्यक्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें संगठनात्मक प्रबंधन और चुनावी रणनीति पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने कहा कि यह अभियान कांग्रेस के इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय है और नई टीम कांग्रेस को मध्यप्रदेश में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।