सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Bhopal Metro's commercial run from October, after Indore now waiting for metro travel in the capital

MP News: भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन अक्टूबर से, इंदौर के बाद अब राजधानी में मेट्रो सफर का इंतजार

न्यूज डेस्क, भोपाल, मध्य प्रदेश Published by: आनंद पवार Updated Sun, 01 Jun 2025 09:29 AM IST
सार

भोपाल एम्स से सुभाषनगर तक 6.22 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर की टेस्टिंग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और सुरक्षा संबंधी औपचारिकताएं पूरी होते ही अक्टूबर-नवंबर 2025 में भोपालवासियों को मेट्रो में सफर करने का मौका मिल सकता है।

विज्ञापन
MP News: Bhopal Metro's commercial run from October, after Indore now waiting for metro travel in the capital
भोपाल मेट्रो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट ने अहम मुकाम हासिल कर लिया है। मेट्रो का 6.22 किलोमीटर लंबा प्रायोरिटी कॉरिडोर, जो एम्स से सुभाषनगर तक है, अब टेस्टिंग के अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सभी जरूरी दस्तावेज रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) को सौंपे जा चुके हैं। आरडीएसओ की जांच के बाद कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम मुआयना करेगी। यदि सब कुछ मानकों पर खरा उतरा तो भोपाल में अक्टूबर-नवंबर तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो सकता है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें- MP News: हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी
विज्ञापन
विज्ञापन


इंदौर से मिली शुरुआत, अब बारी भोपाल की
31 मई को इंदौर मेट्रो की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली की और अब उम्मीद जताई जा रही है कि भोपाल के यात्री भी जल्द ही मेट्रो का अनुभव ले सकेंगे। हालांकि, भोपाल में कुछ स्टेशन जैसे एम्स, डीआरएम तिराहा और अलकापुरी पर अभी काम बाकी है, जिसे आगामी महीनों में पूरा किया जाएगा। 3 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो का पहला ट्रायल रन सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन तक किया था। तब से लेकर अब तक लगातार ट्रायल रन और तकनीकी टेस्टिंग जारी है।

ये भी पढ़ें- Bhopal Crime: अवैध रूप से भोपाल में रहने वाली युगांडा की युवती गिरफ्तार, फर्जी ID से लिया था किराये पर घर

सुरक्षा मानकों की सख्त जांच
मेट्रो रेल की सुरक्षा के लिए दो चरणों में निरीक्षण होगा। RDSO के बाद CMRS की टीम ट्रैक, स्टेशन, ट्रेनिंग सिस्टम और सुरक्षा से जुड़े हर छोटे-बड़े पहलू की जांच करेगी। यदि सब कुछ संतोषजनक पाया गया तो फिर मेट्रो संचालन के लिए हरी झंडी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP Weather: पूरे मई प्रदेश में हुई बारिश, आज भी 25 जिलों में अलर्ट, जानें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम

एयरपोर्ट जैसा अनुभव देंगे स्टेशन
भोपाल मेट्रो के स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें फूड प्लाजा, दुकानें और अन्य सेवाएं शामिल होंगी। इन योजनाओं को विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया जा रहा है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed