{"_id":"68a301243c3597b0a107215d","slug":"mp-news-cm-dr-yadav-met-pm-modi-invited-him-to-attend-bhopal-metro-inauguration-and-kisan-sammelan-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम डॉ. यादव ने की PM मोदी से मुलाकात, भोपाल मेट्रो शुभारंभ और किसान सम्मेलन में आने का दिया न्योता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम डॉ. यादव ने की PM मोदी से मुलाकात, भोपाल मेट्रो शुभारंभ और किसान सम्मेलन में आने का दिया न्योता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Mon, 18 Aug 2025 04:03 PM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएम ने प्रधानमंत्री को भोपाल मेट्रो के शुभारंभ और किसान सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया।इस दौरान सीएम ने प्रदेश में औद्योगिकीकरण और स्वदेशी अभियान की प्रगति पर भी जानकारी दी।
विज्ञापन
सीएम डॉ. यादव और पीएम नरेंद्र मोदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी को भोपाल मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ और किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने संसद भवन में प्रधानमंत्री से भेंट की। सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में औद्योगिकरण और स्वदेशी अभियान की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साधने के लिए मध्यप्रदेश में गुणवत्ता युक्त उत्पाद बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- MP News: सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह की सुनवाई आज, एसआईटी पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में पिछले डेढ़ साल से औद्योगिकीकरण का बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अब तक 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू किए जा चुके हैं और करीब 21 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बनी है। सीएम ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार इसी गति से काम करती रहेगी और राज्य को निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ाएगी।
ये भी पढ़ें- MP को मिल्क कैपिटल बनाने का संकल्प: रतलाम में सीएम ने किए 246 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
बता दें राजधानी में भोपाल मेट्रो अक्टूबर में शुभारंभ करने का लक्ष्य तय किया है। भोपाल में सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होगा। यहां आठ स्टेशन है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने इस रूट पर चल रहे काम का निरीक्षण किया था और उन्होंने तय समय के अनुसार सभी काम पूरा करने को कहा था। वहीं, अक्टूबर में ही किसान सम्मेलन का आयोजन होना प्रस्तावित है। इसमें कृषि क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले ओर मिलेट्स का उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 19 दिन में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच 31 जुलाई को मुलाकात हुई थी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: सुप्रीम कोर्ट में मंत्री विजय शाह की सुनवाई आज, एसआईटी पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में पिछले डेढ़ साल से औद्योगिकीकरण का बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अब तक 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू किए जा चुके हैं और करीब 21 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बनी है। सीएम ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार इसी गति से काम करती रहेगी और राज्य को निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ाएगी।
ये भी पढ़ें- MP को मिल्क कैपिटल बनाने का संकल्प: रतलाम में सीएम ने किए 246 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
बता दें राजधानी में भोपाल मेट्रो अक्टूबर में शुभारंभ करने का लक्ष्य तय किया है। भोपाल में सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होगा। यहां आठ स्टेशन है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने इस रूट पर चल रहे काम का निरीक्षण किया था और उन्होंने तय समय के अनुसार सभी काम पूरा करने को कहा था। वहीं, अक्टूबर में ही किसान सम्मेलन का आयोजन होना प्रस्तावित है। इसमें कृषि क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले ओर मिलेट्स का उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 19 दिन में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच 31 जुलाई को मुलाकात हुई थी।