सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: CM gave indications of adding the sisters left out in Ladli Behna Yojana, Rs 1500 will be given every

MP News: CM ने लाडली बहना योजना में छूटी बहनों को जोड़ने के दिए संकेत, भाई दूज से हर माह 1500 रुपये मिलेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 19 Aug 2025 08:15 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल में रक्षाबंधन के अलग-अलग कार्यक्रम में शमिल हुए। उन्होंने बहनों को संबोधित करते हुए संकेत दिए कि दीपावली के बाद लाडली बहना योजना में छूटी बहनों को भी लाभ मिलेगा। 

विज्ञापन
MP News: CM gave indications of adding the sisters left out in Ladli Behna Yojana, Rs 1500 will be given every
नरेला विधानसभा में सीएम को बहनों ने ऑपरेशन सिंदूर वाली राखी बांधी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। नरेला में बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री और नरेला से विधायक विश्वास सारंग को राखी बांधी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई दूज से लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपये मिलेंगे। साथ ही उन्होंने संबोधन में संकेत दिए कि दीपावली के बाद योजना में छूटी बहनों को भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारों लाखों बहनें वाले कितने सौभाग्यशाली हैं। अभी लाडली बहनों के हाथ उठाने का कहा तो लगा कि कोई बचा नहीं। सीएम ने कहा कि यदि कोई बचा है तो चिंता मत करना, हो सकता है दीपावली के बाद उनको भी लड्डू मिलेंगे। रक्षाबंधन पर 1250 के अलावा 250 रुपए अतिरिक्त आए। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें- MP: भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनेगा, 371.95 करोड़ का निवेश, जानिए मोहन कैबिनेट के फैसले
विज्ञापन
विज्ञापन


सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी ने कहा कि पांच साल में लाडली बहनों को 3000 रुपये मिलेंगे। इस योजना की घोषणा हुई तो कांग्रेस के लोग कहने लगे कि चुनाव की घोषणा है बाद में कुछ नहीं देने वाले हैं। फिर शुरुआत हुई तो कहने लगे कि अब आगे नहीं देंगे। सीएम ने कहा कि यदि आंखें हो तो देख लो, हमने पिछले साल भी दिए और इस साल भी दे रहे हैं और भाई दूज के बाद हर माह डेढ़ हजार रुपये कर देंगे यह हमारी भावना है। सीएम ने कहा कि अभी 2025 चल रहा है। अगले साल 2026 में फिर बढ़ेंगे और 2028 तक बहनों के खाते में तीन हजार रुपये आएंगे। 

ये भी पढ़ें- BJP की राह पर कांग्रेस: 2028 की जंग के लिए क्षेत्रीय क्षत्रप उतारे,जीतू बोले- मैं अर्जुन,युधिष्ठिर कोई और होगा

समाज और सरकार मिलकर लव जिहाद के खिलाफ लड़ेंगे- मंत्री सारंग
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा नरेला का रक्षाबंधन महोत्सव बहनों के अटूट विश्वास और नरेला परिवार की अनूठी परंपरा है। 2009 से शुरू हुआ यह आयोजन आज विश्व का सबसे बड़ा रक्षाबंधन महोत्सव बन चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में धर्म स्वातंत्र्य कानून लव जिहाद जैसी कुरीतियों पर कठोर प्रहार कर रहा है। यह कानून बहनों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed