सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: CM will send Rs 1500 to the accounts of Ladli sisters today, state level program will be held in Seon

MP News: सीएम लाड़ली बहनों के खाते में आज भेजेंगे 1500 रुपये, सिवनी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 12 Nov 2025 08:57 AM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपये भेजेंगे। सिवनी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा।

 

विज्ञापन
MP News: CM will send Rs 1500 to the accounts of Ladli sisters today, state level program will be held in Seon
लाडली बहना योजना - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए की राशि अंतरित करेंगे। सिवनी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख से अधिक बहनों के खातों में बढ़ी हुई राशि सीधे अंतरित करेंगे। इस अवसर पर वे महिलाओं से संवाद भी करेंगे। लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को “अपने भैया मोहन” कहते हुए आभार जताया है। कई महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ठीक वैसे ही उनका ध्यान रख रहे हैं जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बहन सुभद्रा का ध्यान रखा था। सरकार का मानना है कि लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं के जीवन में आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सम्मान दोनों बढ़ाए हैं। इससे महिलाओं की परिवारिक निर्णयों में भागीदारी भी मजबूत हुई है। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  सरपंच महासम्मेलन: सीएम बोले- सरपंचों को 25 लाख तक के काम के अधिकार, 2026 कृषि वर्ष घोषित होगा
विज्ञापन
विज्ञापन


अब तक की बड़ी उपलब्धियां
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जून 2023 से लागू है। इस अवधि में अक्टूबर 2025 तक महिलाओं को 29 किस्तों में सहायता राशि दी जा चुकी है। इसके अलावा रक्षा बंधन पर अगस्त 2023, 2024 और 2025 में महिलाओं को 250-250 रुपये की विशेष सहायता राशि भी दी गई। अब तक इस योजना के तहत 44,917.92 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें-  MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव की सादगी का अनोखा उदाहरण-बेटे की शादी करेंगे सामूहिक विवाह सम्मेलन में

योजना से प्रदेशभर में परिवर्तन
योजना ने न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार किया है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भी बनाया है। महिलाएं अब घर की जरूरतों, बच्चों की शिक्षा और छोटे व्यवसायों में यह राशि उपयोग कर रही हैं। इससे वे बैंकिंग प्रणाली से जुड़कर वित्तीय रूप से सक्षम हो रही हैं।

ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में 21 नवंबर को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित

इंदाैर में सबसे ज्यादा लाड़ली बहनें 
प्रदेश के सभी 52 जिलों में योजना का लाभ पहुंचा है। सबसे अधिक लाभार्थी इंदौर जिले में हैं, जहां 4 लाख 40 हजार 723 महिलाएं योजना से जुड़ी हैं। इसके बाद सागर (4.19 लाख), रीवा (4.03 लाख), छिंदवाड़ा (3.90 लाख), धार (3.82 लाख) और जबलपुर (3.81 लाख) जिले प्रमुख हैं। छोटे जिलों में भी योजना का व्यापक असर है।  हरदा में 93 हजार 516, जबकि निवाड़ी में 80 हजार 157 महिलाएँ लाभान्वित हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed