{"_id":"69161f5b4ac156831c01bdd0","slug":"mp-news-help-desk-set-up-for-assistance-in-sir-so-far-95-54-forms-have-been-printed-53-83-distributed-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: एसआईआर में सहयोग के लिये हेल्प डेस्क स्थापित, अब तक 95.54% फॉर्म छप चुके, 53.83% वितरित हुए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: एसआईआर में सहयोग के लिये हेल्प डेस्क स्थापित, अब तक 95.54% फॉर्म छप चुके, 53.83% वितरित हुए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:42 PM IST
सार
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण चल रहा है, जिसके लिए भोपाल और सभी जिलों में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। अब तक प्रदेश में 95.54% फॉर्म छप चुके हैं और 53.83% मतदाताओं तक पहुंचाए जा चुके हैं; अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
विज्ञापन
हेल्प डेस्क
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र संजीव कुमार झा के निर्देश पर प्रदेश के मतदाताओं को एसआईआर में मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए मध्यप्रदेश निर्वाचन सदन भोपाल में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर तथा ईआरओ कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क पर आने वाले मतदाताओं को सही मार्गदर्शन एवं पूरा सहयोग किया जाना सुनिश्चित करें जिससे मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता से पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो: निरीक्षण करने पहुंची CMRS टीम;ओके रिपोर्ट के बाद शुरू होगा कमर्शियल रन , पीएम कर सकते हैं शुभारंभ
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फेज-2 की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरे देश में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 99.41 प्रतिशत मतदाता-विशेष फार्म (Enumeration Forms) छापे जा चुके हैं, जबकि 72.66 प्रतिशत फॉर्मों का वितरण भी पूरा कर लिया गया है। मध्यप्रदेश में कुल 5 करोड़ 74 लाख 6 हजार 143 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से 5 करोड़ 48 लाख 47 हजार 91 (95.54%) फार्म छापे जा चुके हैं, जबकि 3 करोड़ 9 लाख 4 हजार 271 (53.83%) फार्म मतदाताओं तक वितरित किए जा चुके हैं। यह विशेष पुनरीक्षण अभियान 4नवंबर से 4 दिसम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश के 25 साल पुराने सभी बांधों की होगी जांच, जलसंसाधन मंत्री ने दिए निर्देश
Trending Videos
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो: निरीक्षण करने पहुंची CMRS टीम;ओके रिपोर्ट के बाद शुरू होगा कमर्शियल रन , पीएम कर सकते हैं शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फेज-2 की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरे देश में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 99.41 प्रतिशत मतदाता-विशेष फार्म (Enumeration Forms) छापे जा चुके हैं, जबकि 72.66 प्रतिशत फॉर्मों का वितरण भी पूरा कर लिया गया है। मध्यप्रदेश में कुल 5 करोड़ 74 लाख 6 हजार 143 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से 5 करोड़ 48 लाख 47 हजार 91 (95.54%) फार्म छापे जा चुके हैं, जबकि 3 करोड़ 9 लाख 4 हजार 271 (53.83%) फार्म मतदाताओं तक वितरित किए जा चुके हैं। यह विशेष पुनरीक्षण अभियान 4नवंबर से 4 दिसम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश के 25 साल पुराने सभी बांधों की होगी जांच, जलसंसाधन मंत्री ने दिए निर्देश