सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Kamal Nath said- EVM is a big fraud, Jeetu Patwari said- called for a fight against BJP-Sangh

MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- ईवीएम बहुत बड़ा धोखा, पटवारी ने किया भाजपा-संघ के खिलाफ संघर्ष का आह्वान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 09 Apr 2025 10:36 PM IST
सार

अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के 84वें अधिवेशन के समापन पर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाए और इसे धोखाधड़ी का एक हिस्सा बताया। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा-संघ के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया। अधिवेशन में संगठन की मजबूती के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए और कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए एकजुटता और मजबूती का संकल्प लिया।

विज्ञापन
MP News: Kamal Nath said- EVM is a big fraud, Jeetu Patwari said- called for a fight against BJP-Sangh
अहमदाबाद में कांग्रेस के अधिवेशन का समापन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अहमदाबाद में आयोजित दो दिवसीय 84वें कांग्रेस अधिवेशन का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश से भी 93 डेलीगेट्स ने अधिवेशन में भाग लिया, इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य नेता शामिल थे।
Trending Videos


ये भी पढ़ें- Bhopal Crime: ठगों ने आयुष विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाली सरकारी नौकरियों की भर्ती, लाखों ठगे, केस दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी के रुख को मजबूत करते हुए ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केवल भारत में ही ईवीएम के जरिए चुनाव होते हैं और इस पर सभी को शक है, क्योंकि यह प्रणाली फिक्स की जा सकती है। उनके अनुसार, हालिया सबूतों से यह स्पष्ट हो जाता है कि ईवीएम एक धोखा है। 

ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में गर्मी के कारण स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा और संघ की विचारधारा के खिलाफ मजबूती से खड़े हों और आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें- MP News: बड़े मंत्री की पैरवी से भोपाल में 'सेट' होना चाहता था फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम, बातचीत में ही खुल गया राज

अधिवेशन में कांग्रेस संगठन के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें जातिगत जनगणना, मतदाता सूची में गड़बड़ी और सरकारी संपत्तियों की बिक्री से जुड़े मुद्दे शामिल थे। साथ ही, पार्टी के संरचनात्मक बदलाव और जिला अध्यक्षों को अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। इस अधिवेशन के सफल समापन के बाद, कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें- हद हो गई: चपरासी ने जांची विश्वविद्यालय की परीक्षा कॉपियां, दो प्राध्यापक निलंबित, वीडियो वायरल होने पर एक्शन
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed