{"_id":"690f36b0040be1d5de0330fc","slug":"mp-news-minister-sarang-counterattacked-congress-s-allegations-saying-rahul-gandhi-is-spreading-the-propag-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री सारंग का पलटवार, बोले- राहुल गांधी फैला रहे वोट चोरी का प्रोपेगेंडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री सारंग का पलटवार, बोले- राहुल गांधी फैला रहे वोट चोरी का प्रोपेगेंडा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 08 Nov 2025 05:55 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना तथ्यों के वोट चोरी का भ्रम फैला रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है।
विज्ञापन
मंत्री विश्वास सारंग
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस के दावों को पूरी तरह बेबुनियाद और तथ्यहीन बताते हुए कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य केवल जनता को गुमराह करना और संवैधानिक संस्थाओं की साख पर सवाल उठाना है। मंत्री सारंग ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से अपना कार्य कर रहा है, लेकिन कांग्रेस चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनाव आयोग पर सवाल उठाना उसकी हारी हुई मानसिकता का प्रमाण है। यदि कांग्रेस को प्रक्रिया पर आपत्ति है तो वे औपचारिक शिकायत दर्ज करें, लेकिन न तो उन्होंने आयोग में कोई शिकायत दी है और न ही अदालत का दरवाजा खटखटाया। सारंग ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पिछले कुछ महीनों से “वोट चोरी” का झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हार के डर से फेस सेविंग की कोशिश कर रहे हैं और तथ्यों से परे भ्रम फैलाने में लगे हैं। जिन विदेशी मॉडलों का हवाला वे देते हैं, वे स्वयं उनके दावों को खारिज कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्मदिन पर 24 जिलों से निकलेगी जनजातीय गौरव यात्रा
घुसपैठ पर कांग्रेस पर हमला
मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि घुसपैठ बढ़े और भारत की अंतरराष्ट्रीय साख घटे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने हमेशा घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और आगे भी करती रहेगी।
ये भी पढ़ें- MP News: 877 लोक सेवकों को वन और स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियां दीं, सीएम बोले- रोजगार का वादा निभा रही सरकार
पचमढ़ी प्रशिक्षण सत्र पर व्यंग्य
कांग्रेस के पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर पर तंज कसते हुए सारंग ने कहा कि 55 साल के युवा राहुल गांधी का मध्यप्रदेश में ‘लाफ्टर शो’ के लिए स्वागत है। जो खुद चुनाव जीतना नहीं जानते, वे दूसरों को जीत का प्रशिक्षण देने आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को पहले अनुशासन, संगठन और धरातल की राजनीति का प्रशिक्षण लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में अब रामचरितमानस के बाद गीता पाठ, बढ़ा सियासी पारा
गीता पाठ पर बोले सारंग
प्रदेश के पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में श्रीमद्भगवद गीता का पाठ शुरू करने के फैसले पर मंत्री सारंग ने कहा कि गीता जीवन का सार है और यह पुलिसकर्मियों में कर्तव्यनिष्ठा, आस्था और राष्ट्रसेवा की भावना जागृत करेगी। उन्होंने कहा कि गीता का ज्ञान युवाओं को नई ऊर्जा देगा, लेकिन इटली के संस्कारों में पली कांग्रेस क्या जाने गीता का सार।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्मदिन पर 24 जिलों से निकलेगी जनजातीय गौरव यात्रा
विज्ञापन
विज्ञापन
घुसपैठ पर कांग्रेस पर हमला
मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि घुसपैठ बढ़े और भारत की अंतरराष्ट्रीय साख घटे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने हमेशा घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और आगे भी करती रहेगी।
ये भी पढ़ें- MP News: 877 लोक सेवकों को वन और स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियां दीं, सीएम बोले- रोजगार का वादा निभा रही सरकार
पचमढ़ी प्रशिक्षण सत्र पर व्यंग्य
कांग्रेस के पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर पर तंज कसते हुए सारंग ने कहा कि 55 साल के युवा राहुल गांधी का मध्यप्रदेश में ‘लाफ्टर शो’ के लिए स्वागत है। जो खुद चुनाव जीतना नहीं जानते, वे दूसरों को जीत का प्रशिक्षण देने आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को पहले अनुशासन, संगठन और धरातल की राजनीति का प्रशिक्षण लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में अब रामचरितमानस के बाद गीता पाठ, बढ़ा सियासी पारा
गीता पाठ पर बोले सारंग
प्रदेश के पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में श्रीमद्भगवद गीता का पाठ शुरू करने के फैसले पर मंत्री सारंग ने कहा कि गीता जीवन का सार है और यह पुलिसकर्मियों में कर्तव्यनिष्ठा, आस्था और राष्ट्रसेवा की भावना जागृत करेगी। उन्होंने कहा कि गीता का ज्ञान युवाओं को नई ऊर्जा देगा, लेकिन इटली के संस्कारों में पली कांग्रेस क्या जाने गीता का सार।