{"_id":"683f295a53df8da99803586f","slug":"mp-news-minister-vishwas-sarang-hits-back-at-rahul-gandhi-says-comments-like-treason-are-childish-politics-2025-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: राहुल गांधी पर मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार, बोले-देशद्रोह जैसी टिप्पणी, बचपने की राजनीति कर रहे है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: राहुल गांधी पर मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार, बोले-देशद्रोह जैसी टिप्पणी, बचपने की राजनीति कर रहे है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Tue, 03 Jun 2025 10:30 PM IST
सार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को न केवल राजनीतिक अपरिपक्वता का प्रतीक बताया, बल्कि इसे देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और देशविरोधी मानसिकता से प्रेरित करार दिया।
विज्ञापन
मंत्री विश्वास सारंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को "बचपना और देशद्रोह की श्रेणी में आने वाला" बताया है। मंत्री सारंग ने कहा कि जब पूरी दुनिया हमारी सेना और सैनिकों के साहस और समर्पण का लोहा मान रही है, उस समय इस प्रकार का बयान देना अत्यंत निंदनीय और देशविरोधी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को लेकर इस तरह की टिप्पणी करना न केवल राजनीतिक अपरिपक्वता है, बल्कि यह देश की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है।
ये भी पढ़ें- Bhopal: 'ट्रंप के फोन पर नरेंद्र मोदी ने किया सीजफायर', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी ने पीएम को घेरा
मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी के संस्कारों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि "जो व्यक्ति अपनी दादी (इंदिरा गांधी) की फोटो पर जूते पहनकर पुष्प अर्पित करता हो, वो भारत माता का सम्मान कैसे करेगा?" उन्होंने राहुल को "संस्कारहीन" करार देते हुए कहा कि उन्हें यह तक नहीं मालूम कि राजनीति में परिपक्वता और गरिमा कैसे लायी जाती है। सारंग ने कहा कि "पूरी दुनिया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक वैश्विक नेता के रूप में देख रही है, लेकिन राहुल गांधी अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में इस कदर गिर चुके हैं कि वे हर मर्यादा लांघ रहे हैं।"
ये भी पढ़ें- MP News: पचमढ़ी अभ्यारण्य का नया नाम राजा भभूत सिंह के नाम पर, मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal: 'ट्रंप के फोन पर नरेंद्र मोदी ने किया सीजफायर', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी ने पीएम को घेरा
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी के संस्कारों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि "जो व्यक्ति अपनी दादी (इंदिरा गांधी) की फोटो पर जूते पहनकर पुष्प अर्पित करता हो, वो भारत माता का सम्मान कैसे करेगा?" उन्होंने राहुल को "संस्कारहीन" करार देते हुए कहा कि उन्हें यह तक नहीं मालूम कि राजनीति में परिपक्वता और गरिमा कैसे लायी जाती है। सारंग ने कहा कि "पूरी दुनिया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक वैश्विक नेता के रूप में देख रही है, लेकिन राहुल गांधी अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में इस कदर गिर चुके हैं कि वे हर मर्यादा लांघ रहे हैं।"
ये भी पढ़ें- MP News: पचमढ़ी अभ्यारण्य का नया नाम राजा भभूत सिंह के नाम पर, मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय