सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP News: Preparations for final testing of Bhopal Metro are in full swing, security will be handed over to SAF

MP News: भोपाल मेट्रो के अंतिम परीक्षण की तैयारियां तेज, सुरक्षा का जिम्मा SAF मेट्रो कंपनी को सौंपा जाएगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Mon, 25 Aug 2025 06:19 AM IST
सार

इंदौर के बाद राजधानी में भी मेट्रो चलाने की तैयारी तेज हो गई है। सफल ट्रायल के बाद स्टेशनों पर अंतिम काम चल रहा है। यहां पर अक्टूबर से मेट्र्रो का कमर्शियल रन शुरू होना हैं। 

विज्ञापन
MP News: Preparations for final testing of Bhopal Metro are in full swing, security will be handed over to SAF
भोपाल मेट्रो (सांकेतिक फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश में इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में मेट्रो का सपना अब हकीकत बनने के करीब है। रेलवे की रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा सफल ट्रायल के बाद मेट्रो स्टेशनों पर फाइनल टचिंग का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि अगले महीने के मध्य तक भोपाल मेट्रो का लोकल ट्रायल शुरू हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर तक भोपाल में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो सकता है। वहीं, राज्य सरकार ने मेट्रो की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए निजी एजेंसियों की जगह विशेष "SAF मेट्रो कंपनी" गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Trending Videos


ये भी पढ़ें-  Bhopal News: मछली परिवार के कई कब्जे प्रशासन के निशाने पर, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई, 20 को थमाए नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन


90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी
लखनऊ से आई RDSO की टीम ने भोपाल मेट्रो को 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर दौड़ाकर परीक्षण किया। करीब 13 दिन तक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक और अन्य तकनीकी मानकों की जांच की गई। इसके रिपोर्ट के बाद मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर की टीम जांच करेगी, जिसकी हरी झंडी मिलते ही मेट्रो कमर्शियल रन के लिए तैयार हो जाएगी। यात्रियों के लिए मेट्रो 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ही दौड़ेगी। इससे एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक सिर्फ दो मिनट में सफर पूरा होगा।

ये भी पढ़ें-  MP News: 2020 में कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर दिग्गी के दावे से बवाल, अंदर की बात बाहर आने पर कमलनाथ का पलटवार

सुरक्षा अब SAF के हवाले
प्रदेश सरकार ने मेट्रो की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। इंदौर और भोपाल मेट्रो में यात्रियों और स्टेशनों की सुरक्षा अब स्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) के हाथों में होगी। इसके लिए 40 से 45 वर्ष आयु वर्ग के निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर तक के SAF अधिकारियों और जवानों से आवेदन मांगे गए हैं। नई SAF मेट्रो कंपनी स्टेशनों से लेकर ट्रेनों तक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी। इसके अलावा पूर्व सैन्य कर्मियों को भी सेवा में रखा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Bhopal: कमल नाथ बोले-सिंधिया को लगता था कि सरकार दिग्विजय चला रहे हैं,दिग्गी ने कहा था नाथ ने नहीं किया समझौता

तुर्किये की कंपनी का टेंडर निरस्त, मैन्युअल मिलेंगे टिकट
फिलहाल मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग और आसपास की सड़कों की स्थिति बड़ी चुनौती बनी हुई है। बोर्ड ऑफिस जैसे व्यस्त स्टेशनों के लिए मल्टी-लेवल और अंडरग्राउंड पार्किंग की योजना पर काम चल रहा है। टिकटिंग व्यवस्था में भी बदलाव होगा। दरअसल, तुर्किये की कंपनी का गेट लगाने का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में शुरुआती दिनों में यात्रियों को मैनुअल टिकट मिलेंगे।

ये भी पढ़ें-  MP News: साहब भुट्टे लेते जाइये...एक बहन की आवाज सुन CM ने रुकवाया काफिला, लोगों के साथ भुट्टे का स्वाद लिया

इंदौर में मेट्रो की हो चुकी है शुरुआत 
इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को 6.3 किलोमीटर लंबे "सुपर प्रॉयोरिटी कॉरिडोर" का वर्चुअल उद्घाटन कर चुके हैं। अब अगली बारी भोपाल की है, जहां यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरण में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed