सब्सक्राइब करें

MP: किसानों के खाते में 337 करोड़ रुपये बोनस राशि जारी, 245 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 24 Sep 2025 10:32 PM IST
सार

बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को दीपावली से पहले बोनस और विकास की सौगात दी। सीएम ने कहा कि जंगली जानवरों के हमले में पांच मृतकों के परिजन को 17-17 लाख रुपये दिए जाएंगे। 

विज्ञापन
MP: Rs 337 crore bonus released in farmers' accounts, groundbreaking and inauguration of construction works wo
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बालाघाट जिले की कटंगी तहसील मुख्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन में किसानों और युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने देश के अन्नदाताओं की खुशहाली को प्रदेश की समृद्धि का आधार बताते हुए 6 लाख 69 हजार धान उत्पादक किसानों के खाते में 337 करोड़ रुपये की बोनस राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आर्थिक मजबूती ही प्रदेश और देश के विकास की नींव है। हमारी सरकार किसान सम्मान निधि के साथ-साथ समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन करने वाले किसानों को अतिरिक्त बोनस भी दे रही है। इस मौके पर उन्होंने बालाघाट जिले में 245 करोड़ रुपये की लागत से 78 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें नए सामुदायिक अस्पताल, हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन और कटंगी-सिवनी राजमार्ग पर नया सेतु शामिल है। किसानों के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने 4,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इनमें 850 युवाओं को गृह विभाग के विशेष सहयोगी दस्ते में नियुक्त किया गया, जबकि 3,700 युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर दिए गए। कार्यक्रम में लगभग 1,000 युवतियों को बेंगलुरू की कंपनियों में नियुक्ति मिली। किसानों की सुरक्षा और कल्याण का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री ने पेंच नेशनल पार्क के आसपास के खेतों की फसलों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग कराने की घोषणा की। इसके अलावा जंगली जानवरों के हमले में मृतकों के परिजनों को 17-17 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।


ये भी पढ़ें-  शैतानी करतूत: औरतों की कब्र खोदता, नग्न होकर उनके बाल काटकर करता था तंत्र क्रिया; इस कांड के पीछे थी ये हसरत
 
Trending Videos
MP: Rs 337 crore bonus released in farmers' accounts, groundbreaking and inauguration of construction works wo
सीएम डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
कृषि नवाचार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इसमें पेडी ट्रांसप्लांटर, ड्रोन, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रीपर, बेलर और लेजर लैंड लेवलर जैसी तकनीकें प्रदर्शित की गईं। साथ ही नैनो यूरिया और नैनो डीएपी, प्राकृतिक खेती और मत्स्य पालन के नवाचार भी दर्शाए गए। बालाघाट को प्रदेश का 'धान का कटोरा' बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 1.5 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में धान की खेती होती है और हर सीजन में लगभग 5 लाख मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता है। उन्होंने किसानों को गेहूं और सोयाबीन पर अतिरिक्त बोनस देने की भी घोषणा की।

ये भी पढ़ें-  महाकाल में 'पाबंदी': मंदिर में मीडियाकर्मियों के प्रवेश के नए नियम, प्रोटोकॉल परमिशन नहीं तो अंदर जाना मुश्किल

युवाओं और महिलाओं के लिए भी कई पहल की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर 1,500 रुपये दिए गए थे और अब दीपावली से हर माह 1,500 रुपये दिए जाएंगे। धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी। गौ पालन और संरक्षण के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना का भी प्रचार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाई गाय पालकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाएं और प्राकृतिक खेती अपनाएं। इसके साथ ही गौशालाओं को अधिक अनुदान और नई बड़ी गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बालाघाट के युवाओं ने क्षेत्र के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से जुड़े युवा अब अपने गांवों और जंगलों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में नक्सल उन्मूलन के प्रयास लगातार जारी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों और युवाओं को दीपावली से पहले बड़े तोहफे दिए और राज्य में कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य और महिला कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

ये भी पढ़ें-  MP High Court: मोजर बेयर कंपनी ने किया सरकारी और वन्य भूमि का कब्जा, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

 
विज्ञापन
विज्ञापन
MP: Rs 337 crore bonus released in farmers' accounts, groundbreaking and inauguration of construction works wo
सीएम डॉ. मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस की गौमाता के हत्यारों से रिश्तेदारी 
कटंगी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गौ हत्या संभव ही नहीं है। ऐसा करने वालों को हमारी सरकार उठाकर जेल में डालती है। हमने कानून बनाकर प्रतिबंध लगाया है। लेकिन कांग्रेसियों की गौमाता के हत्यारों से रिश्तेदारी है। इनका गौमाता से कोई लेना-देना नहीं है।  सीएम ने कहा कि कांग्रेस से पूछो कि उसका अतीत क्या है। 1960-65 के आसपास करपात्री महाराज साधु संतों को लेकर दिल्ली आए थे। उन्होंने सरकार से कहा था कि गौ-माता की हत्या बंद करो और सबको साथ लेकर चलो। लेकिन, कांग्रेसियों ने निहत्थे साधु-संतों पर गोलियां चलवाकर उनकी हत्या का पाप किया। देश इस पाप के लिए कभी कांग्रेस को क्षमा नहीं करेगा। करपात्री महाराज जी ने अनशन करते-करते शरीर छोड़ दिया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed