{"_id":"6913ec44f18df0bc0603e7a9","slug":"mp-weather-today-madhya-pradesh-shivered-in-november-itself-cold-wave-alert-in-23-districts-of-the-state-tod-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: नवंबर में ही कांपा मध्यप्रदेश, नौ शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, राजगढ़ सबसे सर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: नवंबर में ही कांपा मध्यप्रदेश, नौ शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, राजगढ़ सबसे सर्द
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Wed, 12 Nov 2025 07:46 PM IST
सार
मध्य प्रदेश में नवंबर की शुरुआत से ही ठंड तेज हो गई है। रात का तापमान लगातार गिर रहा है और नौ शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा, जबकि अगले चार दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
विज्ञापन
मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नवंबर की शुरुआत से ही मध्य प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। ठंडी हवाओं ने दिन के तापमान में भी गिरावट ला दी है, जबकि रातें और सुबहें कंपकंपाने लगी हैं। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात प्रदेश के 9 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इनमें राजगढ़ सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिनों तक शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को दिन में भी ठंडी हवाएं चलीं और अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
नवंबर में टूटा 25 साल का रिकॉर्ड
इस बार ठंड ने नवंबर में ही पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भोपाल और इंदौर में पारा 25 साल में सबसे नीचे चला गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सामान्य से एक सप्ताह पहले सक्रिय हो गया। इसी कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है, और उत्तरी हवा के रुख के चलते ठंडी लहरों का असर मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है।
पूर्वी मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा असर
अब तक ठंड का असर मुख्य रूप से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभागों में था, लेकिन अब जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल जैसे पूर्वी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है। सोमवार-मंगलवार की रात जबलपुर में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज हुई, जहां पारा 9.7 डिग्री रहा। भोपाल में 8.3, इंदौर में 8.4, ग्वालियर में 11 और उज्जैन में 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सबसे ठंडा शहर राजगढ़ रहा, जहां पारा 8 डिग्री तक गिर गया।
यह भी पढ़ें-भोपाल के केरवा बांध में बड़ा हादसा टला, 60 साल पुराने स्ट्रक्चर का स्लैब गिरा, आवाजाही पर रोक
प्रदेश के शहर हिमाचल-उत्तराखंड से भी ठंडे
हैरानी की बात यह है कि जहां हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फ गिर रही है, वहीं मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान शिमला, मसूरी और देहरादून से भी नीचे है। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात में तापमान 13.8 डिग्री और दिन में 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। बैतूल, धार, रायसेन, सीधी और मलाजखंड में भी दिन का तापमान 27 डिग्री से कम रहा।
यह भी पढ़ें-आलमी इज्तिमा की तैयारियां तेज, कल से जमाअतों का आना होगा शुरू,स्टेशन से लेकर मैदान तक कड़े इंतजा
Trending Videos
नवंबर में टूटा 25 साल का रिकॉर्ड
इस बार ठंड ने नवंबर में ही पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भोपाल और इंदौर में पारा 25 साल में सबसे नीचे चला गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सामान्य से एक सप्ताह पहले सक्रिय हो गया। इसी कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है, और उत्तरी हवा के रुख के चलते ठंडी लहरों का असर मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्वी मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा असर
अब तक ठंड का असर मुख्य रूप से प्रदेश के पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभागों में था, लेकिन अब जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल जैसे पूर्वी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है। सोमवार-मंगलवार की रात जबलपुर में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज हुई, जहां पारा 9.7 डिग्री रहा। भोपाल में 8.3, इंदौर में 8.4, ग्वालियर में 11 और उज्जैन में 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सबसे ठंडा शहर राजगढ़ रहा, जहां पारा 8 डिग्री तक गिर गया।
यह भी पढ़ें-भोपाल के केरवा बांध में बड़ा हादसा टला, 60 साल पुराने स्ट्रक्चर का स्लैब गिरा, आवाजाही पर रोक
प्रदेश के शहर हिमाचल-उत्तराखंड से भी ठंडे
हैरानी की बात यह है कि जहां हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फ गिर रही है, वहीं मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान शिमला, मसूरी और देहरादून से भी नीचे है। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात में तापमान 13.8 डिग्री और दिन में 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। बैतूल, धार, रायसेन, सीधी और मलाजखंड में भी दिन का तापमान 27 डिग्री से कम रहा।
यह भी पढ़ें-आलमी इज्तिमा की तैयारियां तेज, कल से जमाअतों का आना होगा शुरू,स्टेशन से लेकर मैदान तक कड़े इंतजा