सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   OBC Reservation: Kamal Nath said- Government is preparing to change its stand in court, Minister Gaur hits bac

ओबीसी आरक्षण: कमलनाथ बोले- सरकार कोर्ट में अपने रुख से पलटने की तैयारी कर रही, मंत्री गौर का पलटवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 05 Sep 2025 10:54 PM IST
सार


मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग (OBC) के 27% आरक्षण को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में OBC समाज के साथ धोखा हुआ है। वहीं, मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि भाजपा हमेशा पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रही है और कांग्रेस भ्रम और छलावे की राजनीति कर रही है।

विज्ञापन
OBC Reservation: Kamal Nath said- Government is preparing to change its stand in court, Minister Gaur hits bac
पूर्व सीएम कमलनाथ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग (OBC) के हितों और आरक्षण को लेकर सियासी विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में भाजपा ने OBC वर्ग के साथ धोखा किया है।  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में भाजपा ने OBC वर्ग के साथ धोखा किया है। कमलनाथ ने लिखा कि भाजपा सार्वजनिक रूप से 27% OBC आरक्षण का समर्थन करती है, लेकिन अदालतों में और नीति निर्माण के मामलों में उसका रुख विपरीत रहा है।
Trending Videos




ये भी पढ़ें-  MP News: बाड़ वाले गणेश मंदिर में शिवराज ने किया पूजन,जनता से तीन संकल्प लेने का आह्वान किया

उन्होंने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अंतिम सुनवाई होने वाली है  और उससे पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर 27% OBC आरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी। लेकिन अब फिर खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार अपने रुख से पलटने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को आगाह करना चाहता हूं कि वह समाज की बदलती जरूरतों को पहचाने। OBC समाज के साथ पिछले छह वर्ष से आप लगातार धोखा कर रहे हैं, उसे अब OBC वर्ग ने अच्छी तरह समझ लिया है। यदि सरकार OBC के 13 प्रतिशत होल्ड पदों पर नियुक्तियां और नई भर्तियों में 27 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित नहीं करा पाती है तो साफ़ ज़ाहिर हो जाएगा कि भाजपा ने अपना OBC विरोधी षड्यंत्र एक बार फिर चला है। ऐसी स्थिति में हमें बड़े पैमाने पर इसका विरोध करना पड़ेगा क्योंकि OBC का 27 प्रतिशत आरक्षण हर हाल में लागू कराना हमारा संकल्प है।

ये भी पढ़ें-  MP News: प्रहलाद सिंह पटेल का ‘नदी उद्गम संरक्षण अभियान’ शुरू, 101 नदियों के उद्गम स्थल की यात्रा कर चुके मंत्री
 
कांग्रेस भ्रम और छलावे की राजनीति कर रही 
वहीं, प्रदेश सरकार की मंत्री कृष्णा गौर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि भाजपा सरकार हमेशा से पिछड़ा वर्ग के उत्थान और छात्रों के भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है। मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण लागू करना भी है। उन्होंने कांग्रेस पर भी आरोप लगाया कि वह राजनैतिक भ्रम और छलावे की राजनीति कर रही है और सर्वदलीय बैठक में पारित संकल्प की मर्यादा का पालन करना सभी दलों का धर्म है।  वैसे भी कांग्रेस अशालीन एवं अमर्यादित आचरण तथा व्यवहार के लिए जानी जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed