Bhopal News: उदित की मौत पर बोले परिजन नौकरी मिलने की खुशी मना रहा था वो, पुलिस ने वे वजह पीटा,थाने का घेराव
MP Crime News : भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में युवक उदित गायकी की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं ये बात भी सामने आई है कि उदित ने वीआईटी कॉलेज से बीटेक की परीक्षा पास की थी। उसे नौकरी का प्रस्ताव भी मिल चुका था।
विस्तार
आरक्षकों की पिटाई के बाद उदित की मौत पर उसके परिवार वालों में गुस्सा है। हाल ही में उसने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उसकी नौकरी भी लग गई थी। मृतक उदित गायकी मूल रूप से बैतूल जिले का रहने वाला था। उसकी मौत के बाद कुणबी समाज के सैकड़ों लोग शुक्रवार रात भोपाल के पिपलानी थाने पहुंचे। पुलिस पर कार्रवाई की मांग भी की। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की मारपीट से ही उदित की मौत हुई है। खास बात यह है कि मृतक के जीजा केतन अडलक बालाघाट में हॉकफोर्स में उप सेनानी (डीएसपी) के पद पर पदस्थ हैं।
थाने के घेराव में बैतूल से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और पुलिस अपने ही नागरिकों पर अत्याचार कर रही है। उदित के परिजनों का कहना है कि पुलिस अधिकारी दोषी आरक्षकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और मौत को मारपीट की बजाय अटैक बताने पर जोर दे रहे हैं।
डिग्री मिलने के दिन ही मिली मौत
परिवार वालों का कहना है कि उदित गायकी ने हाल ही में वीआईटी कॉलेज से बीटेक की परीक्षा पास की थी। गुरुवार को ही उसे कॉलेज से डिग्री मिली थी। इसी खुशी में वह दोस्तों के साथ जश्न मना रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ा। बताया गया है कि उदित को बेंगलुरू की दो बड़ी कंपनियों से क्रमशः दस लाख रुपये और उससे अधिक सालाना वेतन की नौकरी का प्रस्ताव मिला था।
परिजनों का कहना है कि उदित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और परिवार ने उसके उज्ज्वल भविष्य के सपने देखे थे, जो अब अधूरे रह गए।
ये भी पढ़ें- MP News : सीएम मोहन यादव ने उन्हेल को दिया बड़ा तोहफा, 133 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
पुलिस जांच जारी, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबित दोनों आरक्षकों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने की तैयारी है। हालांकि विभाग के कुछ अधिकारी मानते हैं कि ऐसा करने से पुलिस की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक गायकी के जीजा केतन अडलक बालाघाट में हॉकफोर्स में उप सेनानी (डीएसपी) के पद पर पदस्थ हैं।