सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Rahul Gandhi's meeting in Bhopal: Launch of the organization creation campaign, said- 'The lame horse should g

भोपाल में राहुल गांधी की बैठक: संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ,बोले- ‘लंगड़ा घोड़ा घर जाए, रेस वाला मैदान में’

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Tue, 03 Jun 2025 06:57 PM IST
सार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भोपाल में 'संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि अब पार्टी में केवल वही टिकेगा जो जमीन पर काम करेगा। कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए राहुल ने घोड़ों का उदाहरण देकर कर्मठता और सक्रियता का महत्व बताया।

विज्ञापन
Rahul Gandhi's meeting in Bhopal: Launch of the organization creation campaign, said- 'The lame horse should g
भोपाल में राहुल गांधी ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ की बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश दौरे पर ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत की। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक कर संगठन को मज़बूत करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने नेताओं को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि केवल काम करने वाले ही संगठन में टिक पाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस को मज़बूत करने के लिए वह ऐसे 55 नेताओं की तलाश कर रहे हैं जो पार्टी का भविष्य बनेंगे। उन्होंने कहा, “नेताओं के चक्कर लगाना छोड़ो। संगठन के लिए जो काम करेगा, वही आगे बढ़ेगा। 
Trending Videos


ये भी पढ़े- MP News:  राहुल गांधी भोपाल पहुंचे, कांग्रेस नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत, संगठन सृजन अभियान की होगी शुरुआत
विज्ञापन
विज्ञापन

 
घोड़ों का उदाहरण देकर दिया कार्यकर्ताओं को संदेश
राहुल ने कार्यकर्ताओं को सक्रियता और कर्मठता का महत्व समझाते हुए एक दिलचस्प उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि तीन तरह के घोड़े होते हैं -लंगड़ा घोड़ा, शादी वाला घोड़ा और रेस का घोड़ा। लंगड़ा घोड़ा घर जाए, शादी वाला शादी में जाए और रेस का घोड़ा मैदान में दौड़े। हमें रेस वाले घोड़े चाहिए जो चुनावी मैदान में जीत दिला सकें। राहुल गांधी ने पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा दिए गए विवादित बयानों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे बयान जो भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाते हैं, उन पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार पार्टी अनुशासन के खिलाफ बोलने वालों पर अब कठोर रुख अपनाने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें-  MP News: भाजपा की बैठक, 'संकल्प से सिद्धि' अभियान के जरिए जन-जन तक पहुंचेगी मोदी सरकार की उपलब्धियां

पर्यवेक्षक जिला अध्यक्षों के लिए नाम की अनुशंसा करेंगे 
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने भोपाल में 4 प्रमुख बैठकें कीं। इसमें राजनीतिक कार्य समिति, विधायक दल, एआईसीसी ऑब्जर्वर्स और पीसीसी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक है। उन्होंने कहा कि हर जिले में तीन पीसीसी सदस्यों समेत चार सदस्यीय टीम तैनात रहेगी। 61 एआईसीसी पर्यवेक्षक हर जिले में न्यूनतम 7 दिन रहेंगे और संवाद कार्यक्रम आयोजित कर 6 नामों की अनुशंसा करेंगे। इन्हीं 6 में से नया जिला अध्यक्ष चुना जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष की भी जवाबदेही तय की गई। विधानसभा, लोकसभा व निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन में जिला अध्यक्ष की भागीदारी होगी। इसके बाद दूसरे चरण में हर विधानसभा क्षेत्र में एक पर्यवेक्षक तैनात होगा। वार्ड और पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। निष्पक्ष और निडर राय रखने का आव्हान किया है। 

ये भी पढ़ें-  MP News: CM डॉ. यादव कल करेंगे क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ, गंगा दशहरा पर करेंगे 351 फीट की भव्य चुनरी

तेलंगाना मॉडल पर देश में जातिगत जनगणना कराई जाए
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के लिए मध्यप्रदेश चुना गया है। एमपी देश का दूसरा राज्य है जहां यह अभियान प्रारंभ हुआ है।  उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर अपनी बात रखी है। भाजपा के नेताओं ने जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी को क्रिटिसाइज किया था। आज भोपाल की जनता ने राहुल गांधी का स्वागत किया है। कांग्रेस पदाधिकारीयों ने जातिगत जनगणना के लिए राहुल गांधी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना मॉडल पर देश में जातिगत जनगणना कराई जाए। गरीब की पहचान कर उसके हिसाब से नीति बने। 

ये भी पढ़ें-  MP News: राहुल गांधी ने जूते पहनकर दी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि, सीएम मोहन यादव बोले- यह हमारे संस्कार नहीं

अब अध्यक्ष भी सीधे राहुल गांधी से बात करेंगे 
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि संगठन सृजन अभियान एक क्रांति के रूप में शुरुआत है। आज अवसरवादियों की राजनीति हो रही है। आज जन आंदोलन, जन शक्ति देकर राहुल गांधी ने शुरुआत की है। यह एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक किस्सा सुनाया। रेस और शादी वाला घोड़ा। जो बाहर होता है वो लंगड़ा घोड़ा होता है।  संगठन में कई लोग ऐसे आ जाते है जो पार्टी में गतिविधियों पर रुकावट करते है। हमें पार्टी को संगठन को मजबूत करने वाले कार्यकर्ता चाहिए। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ बड़े नेता ही राहुल गांधी से नहीं मिल पाएंगे, बल्कि जिला अध्यक्ष से राहुल गांधी सीधे बात करेंगे।  कांग्रेस पार्टी हर व्यक्ति की आवाज बनेगी। उन्होंने बताया कि विधायकों ने प्रश्न पूदे, जिसका राहुल गांधी ने जवाब दिया। हमने डेढ़ साल का परफार्मेंस दिखाया। घोटाले और प्रदेश के अंदर की स्थिति बताई है। यह एक नए संगठन की शुरुआत है।  

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed