MP News: कलेक्ट्रेट कर्मचारी की पोस्ट से छतरपुर में मचा बवाल, डीएम ने जारी किया नोटिस; कर्मचारी ने दी सफाई
छतरपुर कलेक्ट्रेट के कर्मचारी की सोशल मीडिया पोस्ट में देवी-देवताओं और ब्राह्मण समाज पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आने के बाद शहर में बवाल मच गया। नाराज समुदायों ने प्रदर्शन किया, प्रशासन ने कर्मचारी को नोटिस जारी किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
छतरपुर पिछले दिनों आईएएस संतोष वर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब छतरपुर कलेक्ट्रेट के एक कर्मचारी की सोशल मीडिया पोस्ट ने नया बवाल खड़ा कर दिया। आरोप है कि कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाली, जिसमें देवी-देवताओं और ब्राह्मण समाज से जुड़ी कथित आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। इसी पोस्ट के विरोध में ब्राह्मण समाज और हिंदू संगठनों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
बयान: समस्त हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत हुईं
अधिवक्ता रवि पाण्डेय ने बताया कि छतरपुर कलेक्ट्रेट की निर्वाचन शाखा में पदस्थ कर्मचारी संतोष वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं से संबंधित कथित आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। इससे न केवल ब्राह्मण समाज, बल्कि समस्त हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाएं आहत हुई हैं।
आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी
सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि निर्वाचन शाखा में पदस्थ कर्मचारी संतोष वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसे बाद में हटा लिया गया है। मामले की जांच जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विवाद बढ़ने पर जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
ये भी पढ़ें- Indore: इंदौर में प्रेमिका के टैटू पर दिल हार बैठा पति,तलाक का केस भी हारा
कर्मचारी वर्मा ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद कर्मचारी संतोष वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि वायरल हो रही पोस्ट उन्होंने नहीं डाली। उनके अनुसार, उनकी फेसबुक आईडी हैक कर दी गई है। उन्होंने एहतियातन अपना पूरा सोशल मीडिया अकाउंट लॉक कर दिया है और इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तथा सिटी कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है।