{"_id":"69162e1507d7e19730021d4a","slug":"mp-news-baba-bageshwar-s-witty-remark-in-up-we-are-safer-here-but-who-knows-when-the-car-might-flip-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: यूपी में बाबा बागेश्वर का चुटीला अंदाज- यहां और ज्यादा सुरक्षित हैं, पर पता नहीं कब गाड़ी पलट जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: यूपी में बाबा बागेश्वर का चुटीला अंदाज- यहां और ज्यादा सुरक्षित हैं, पर पता नहीं कब गाड़ी पलट जाए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:44 AM IST
सार
सनातन हिंदू पदयात्रा के सातवें दिन बाबा बागेश्वर ने चुटीले अंदाज में कहा कि हरियाणा पुलिस प्रशासन का धन्यवाद, अच्छी व्यवस्था पदयात्रा में की गई थी। आज से उत्तरप्रदेश पुलिस के हाथों में पूरी सुरक्षा है। यहां से तो और कोई डर नहीं है कि गाड़ी पलट जाए।
विज्ञापन
पं. धीरेंद्र शास्त्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, जनसमर्थन और सुरक्षा दोनों की चर्चा तेज हो गई है। गुरुवार को जब पदयात्रा हरियाणा से उत्तरप्रदेश में प्रवेश कर रही थी, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब हम उत्तरप्रदेश में हैं… यहां से तो और कोई डर नहीं है कि गाड़ी पलट जाए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Trending Videos
सूत्रों के मुताबिक पदयात्रा की सुरक्षा को 18 जोन में बांटा गया है और करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी एसीपी अनुज चौधरी के हाथों में है। हरियाणा पुलिस के प्रबंधन की तारीफ करते हुए महाराज ने यूपी पुलिस को भी साधु-संतों के निर्बाध आवागमन के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रजभूमि में पहुंचते ही भावुक हुए बागेश्वर महाराज ने कहा कि हम भगवान कृष्ण की नगरी में प्रवेश कर रहे हैं। ब्रजवासियों की आत्मीयता देखकर स्पष्ट है कि बांके बिहारी भी हमें स्वीकारेंगे। कई स्थानों पर यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। रात में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कपिल मिश्रा, राकेश सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी और डॉ. कुमार विश्वास जैसी प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें: Tikamgarh News: एटीएम कार्ड बदलकर शिक्षक के साथ ठगी का सीसीटीवी आया सामने, जांच में जुटी पुलिस
राष्ट्रगान और हनुमान चालीसा के साथ आगे बढ़ी यात्रा में महाराज ने युवाओं से आह्वान किया कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें, लेकिन जड़ों से जुड़े रहना जरूरी है। व्यक्ति उच्चारण से नहीं, उच्च आचरण से महान होता है। हम न आस्तिक बनाते हैं न नास्तिक, हम वास्तविक बनाते हैं।
ब्रज में दिए अपने संबोधन में महाराज ने हिंदू एकता पर जोर देते हुए कहा कि सभी जातियां मिल जाएं तभी हिंदू बनता है तीन नहीं, पांच उंगलियों की मुट्ठी ज्यादा असरदार होती है।
यात्रा के दौरान महाराज शहीद हेमराज के परिवार और कोसी दंगा पीड़ित सोनू सैनी की पत्नी सावित्री के साथ सड़क पर बैठकर भोजन करते नजर आए। उन्होंने कहा कि फिर ऐसा समय कभी न आए कि कोई युवक शहीद हो या किसी दंगे का शिकार बने।