मध्य प्रदेश के छतरपुर में चप्पलों के वोटिंग की लाइन लगी है। जिस चप्पल का नंबर आएगा, वह मतदाता वोट डालेगा। इसकी वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे।
नज़ारा छतरपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सरानी का है, जहां चुनाव के इंतजामों के बीच धूप और पानी का ख्याल नहीं रखा गया है। यहां लोगों को खुद ही जुगाड़ और इंतजाम करना पड़ रहा है। इसके चलते लोगों को यह देसी तकनीकी जुगाड़ निकाली है।
नज़ारा छतरपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सरानी का है, जहां चुनाव के इंतजामों के बीच धूप और पानी का ख्याल नहीं रखा गया है। यहां लोगों को खुद ही जुगाड़ और इंतजाम करना पड़ रहा है। इसके चलते लोगों को यह देसी तकनीकी जुगाड़ निकाली है।