सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chhatarpur News ›   MP Weather News: rain in Chhatarpur rivers overflowed, bridge built on Pukhrav river washed away

MP Weather News: छतरपुर में बारिश से बिगड़े हालात, नदियां उफान, पुखराव नदी पर बना पुल बहा, बाढ़ जैसा मंजर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Sat, 12 Jul 2025 10:53 PM IST
सार

बारिश के कारण जिले की तीन प्रमुख नदियां धसान, केन और उर्मिल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में मौजूद अन्य सभी छोटी नदियां और नाले भी उफान पर हैं। इससे कई गांव का संपर्क टूट गया है।

विज्ञापन
MP Weather News: rain in Chhatarpur rivers overflowed, bridge built on Pukhrav river washed away
बारिश से अस्थाई पुल बहा, नदी उफान पर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छतरपुर जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कई ग्रामीण अंचलों का मुख्य मार्गों से संपर्क कट गया है और सड़कें पानी में डूब गई हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिले में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासनिक अमले को मैदान में उतारा गया है। प्रशासनिक टीमें खतरनाक स्थानों पर तैनात हैं और लोगों को अलर्ट कर रही हैं।  

Trending Videos


नदियां उफान पर, पुखराव नदी पर पुल बहा
बारिश के कारण जिले की तीन प्रमुख नदियां धसान, केन और उर्मिल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में मौजूद अन्य सभी छोटी नदियां और नाले भी उफान पर हैं। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पठापुर और ग्राम देरी के पहुंच मार्गों के ऊपर से उर्मिल नदी का पानी बह रहा है, जिससे आवागमन बंद हो गया है। दूसरी ओर सटई क्षेत्र के ग्राम झमटुली का नाला भी उफान पर है, जिसके चलते देवगांव, देवरा, बिजावर और अमानगंज को जोड़ने वाला मार्ग बंद हो गया है। जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने एहतियातन रनगुवां बांध के सभी 13 गेट खोल दिए हैं। बारिश  के कारण राजनगर तहसील क्षेत्र में बमीठा-भुसौर गंगऊ बांध के बीच बहने वाली पुखराव नदी पर बना अस्थायी पुल भारी बारिश के कारण बह गया। इससे चार गांवों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। यह अस्थायी पुल केन-बेतवा लिंक परियोजना के निर्माण के लिए पुराने रिपटा को तोड़कर बनाया गया था। पुल बहने से खरयानी, पलकौंहा, ढोंढन समेत अन्य गांवों के लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

MP Weather News: rain in Chhatarpur rivers overflowed, bridge built on Pukhrav river washed away
बारिश से छतपुर में बिगड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला

बारिश से प्रभावित हुए जिले के ये मार्ग 
बारिश के कारण शनिवार को जिले के विभिन्न मार्ग प्रभावित हुए। जिला मुख्यालय का सौंरा तालाब लबालब भरने से गांव का पहुंच मार्ग प्रभावित रहा। इसी तरह गढ़ीमलहरा क्षेत्र में सिंघाड़ी नदी के उफान पर आने से ग्राम पिड़पा का पहुंच मार्ग अवरुद्ध रहा। उर्मिल नदी के उफान पर आने से हतना-पठापुर मार्ग और देरी रोड अवरुद्ध रहा। ईशानगर क्षेत्र के बौंड़ा मार्ग पर मौजूद पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद आवागमन बंद हो गया। राजनगर क्षेत्र के रनेह फॉल मार्ग पर स्थित एक छोटी नदी की पुलिया उफान पर आ गई, जिससे यह मार्ग बंद किया गया। इसके अलावा बमीठा क्षेत्र का रनगुवां-सिलौन मार्ग, चंद्रनगर-राजगढ़ मार्ग और बक्सवाहा क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी में पुलिया डूबने के बाद यह मार्ग बंद हो गया। 

पानी में समाई फोरलेन सड़क...
बमीठा कस्बे में झांसी-खजुराहो फोरलेन मार्ग पर मौजूद बमीठा तिराहा पूरी तरह जलमग्न हो गया है। लगातार बारिश के चलते यहां पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा फोरलेन निर्माण के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, जिससे बारिश में जलभराव की स्थिति बन जाती है।  

MP Weather News: rain in Chhatarpur rivers overflowed, bridge built on Pukhrav river washed away
बारिश से छतपुर में बिगड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला

लोगों के घरों में घुसा नालियों का पानी
हरपालपुर के वार्ड नंबर 2 में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोगों का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी है। हर साल बारिश के मौसम में यही हाल होता है, लेकिन इसके बाद भी समय रहते नगर परिषद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते।

अंडर ब्रिज के नीचे पानी में डूबी यात्री बस...
खजुराहो से बमीठा आने वाले मार्ग पर शनिवार को भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई। रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज के नीचे पानी भर जाने के बाद एक यात्री बस पूरी तरह से पानी में डूब गई। इसके बाद लोगों ने बस में सवार महिलाओं और बच्चों को गोद में उठाकर  सुरक्षित बाहर निकला। 
 
नैगुवां पुल के ऊपर आया पानी
नौगांव क्षेत्र में मौजूद नैगुवां पुल के ऊपर पानी पहुंच गया। सुरक्षा के मद्देनजर यहां राजस्व और होमगार्ड की टीम मौजूद रही। इसी क्षेत्र के पिपरी रिपटा पर भी बैरिकेडिंग की गई। कलेक्टर के निर्देशन में नौगांव एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी, राजस्व विभाग और जनपद के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने बारिश से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। एक टीम ने धसान के किनारे पर मौजूद नौगांव जनपद के ग्राम बंछौरा का निरीक्षण किया, हालांकि यहां स्थिति सामान्य मिली। नौगांव नगर में नगर पालिका प्रशासन भी अलर्ट पर रहा। नपा की टीम ने ऐसे मकानों का निरीक्षण किया जो जर्जर हैं। धसान नदी के गर्रोली घाट के एक ओर पलेरा पुलिस और दूसरी ओर गर्रोली चौकी पुलिस तैनात रही।

MP Weather News: rain in Chhatarpur rivers overflowed, bridge built on Pukhrav river washed away
बारिश से छतपुर में बिगड़े हालात। - फोटो : अमर उजाला

अधिकारियों ने किया निरीक्षण 
छतरपुर कलेक्टर पार्थ जसवाल के निर्देश पर नौगांव एसडीएम जीएस पटेल, तहसीलदार पीयूष दीक्षित, पटवारी आशीष पांडेय, मनीष प्रताप सिंह की टीम धसान के किनारे पर बसे छतरपुर जिले के ग्राम चपरन, लहदरा, मड़ोरी का निरीक्षण करने पहुंची। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष धसान नदी का पानी चरपन गांव में घुसने से एक दर्जन लोग फंस गए थे, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन पहले से ही अलर्ट है।
 
जिला प्रशासन ने की अपील, लोग अलर्ट रहे 
अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिले के सभी विकासखंडों में राजस्व अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक बारिश के चलते जिले के कई मार्ग प्रभावित हैं, साथ ही विभिन्न पहुंच मार्गों की पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है। ऐसी स्थिति में कोई भी जोखिम भरे रास्तों को पार न करें।  कलेक्टर के निर्देशन में एसडीएम, तहसीलदारों सहित राजस्व अधिकारियों की टीम सतत निगरानी कर रही है। पुलिस, होमगार्ड और एसडीईआरएफ टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिला प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा में फंसने पर बचाव या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 07682-245376 जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अप्रिय स्थिति में तुरंत सूचना दें, ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके। वहीं, पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में पुलिस टीमें उफान पर बह रहीं नदियों के किनारे तैनात हैं, जो एनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत कर रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed