{"_id":"686b3ca7159213f8820bdc6f","slug":"order-now-unclaimed-bodies-will-not-be-buried-in-muktidham-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3140293-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: हरपालपुर मुक्तिधाम में लावारिस शवों के दफन पर रोक, पुलिस ने नगर परिषद से मांगी दूसरी जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: हरपालपुर मुक्तिधाम में लावारिस शवों के दफन पर रोक, पुलिस ने नगर परिषद से मांगी दूसरी जगह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:54 AM IST
सार
नगर परिषद ने पुलिस को निर्देश दिया है कि ऐसे शवों के दफन के लिए किसी अन्य स्थान को चिन्हित किया जाए। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन से शव दफनाने के दौरान मुक्तिधाम में लगे पेवर्स ब्लॉक और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंच रहा था।
विज्ञापन
हरपालपुर मुक्तिधाम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के हरपालपुर शहर के मुक्तिधाम में अब लावारिस और अज्ञात शवों को नहीं दफनाया जाएगा। इसके लिए बाकायदा नगर परिषद ने एक फरमान जारी कर हरपालपुर पुलिस को ताकीद किया है। पिछले समय तक पुलिस द्वारा शवों को दफनाने के दौरान मुक्तिधाम में हुई क्षति को देखते हुए नगर परिषद ने यह निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि नगर परिषद हरपालपुर द्वारा नगर में स्थित मुक्तिधाम को निरंतर सुन्दर, सुव्यवस्थित किए जाने हेतु कार्य किए जा रहे हैं। अक्सर देखने में आया है कि नगर में मिल रहे लावरिस मृतक शवों को बिना किसी सूचना के मुक्तिधाम में दफनाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा जेसीबी का प्रयोग किया जाता है, जिससे मुक्तिधाम में लगे पेवर्स ब्लॉक एवं पेड़-पौधों का नुकसान हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने भी मुक्तिधाम में लावरिस शवों को दफनाये जाने से होने वाले नुकसान की शिकायतें नगर परिषद में की है। विगत दिनों ऐसी ही शिकायत आई थी कि मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार आदि के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए लगाये गए पेवर्स ब्लॉक उखड़े पाये गए थे। तमाम शिकायतों के बाद नगर परिषद ने एक आदेश जारी कर स्थानीय पुलिस से आग्रह किया है कि लावारिस मृतको के शव दफनाने के लिए अन्य किसी स्थान को चिह्नित किया जाए।
ये भी पढ़ें- डेढ़ महीने तक चलेंगे एमपीपीएससी इंटरव्यू, 229 पद के लिए 800 अभ्यर्थी शामिल होंगे
मामले को लेकर हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने कहा कि मुक्तिधाम में लावारिस शवों को न दफनाने का पत्र नगर परिषद से मिला है। नगर परिषद ऐसी स्थिति में अज्ञात शवों को दफनाने के लिए दूसरी जगह चह्नित कर दे। इस पर हरपालपुर नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस की ओर से बिना सूचना के शव दफन करने से मुक्तिधाम क्षेत्र डैमेज होता है। लोगों की शिकायत मिल रही थी। ऐसे हालातों में दूसरी जगह चिन्हित कर देंगे। वहीं, हरपालपुर नगर परिषद उपयंत्री धीरेंद्र तोमर ने कहा कि मुक्तिधाम में लावारिस शव दफन को लेकर लोगों शिकायत मिल रही थी, जल्द परिषद दूसरी जगह चिन्हित करेगी।
Trending Videos
गौरतलब है कि नगर परिषद हरपालपुर द्वारा नगर में स्थित मुक्तिधाम को निरंतर सुन्दर, सुव्यवस्थित किए जाने हेतु कार्य किए जा रहे हैं। अक्सर देखने में आया है कि नगर में मिल रहे लावरिस मृतक शवों को बिना किसी सूचना के मुक्तिधाम में दफनाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा जेसीबी का प्रयोग किया जाता है, जिससे मुक्तिधाम में लगे पेवर्स ब्लॉक एवं पेड़-पौधों का नुकसान हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने भी मुक्तिधाम में लावरिस शवों को दफनाये जाने से होने वाले नुकसान की शिकायतें नगर परिषद में की है। विगत दिनों ऐसी ही शिकायत आई थी कि मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार आदि के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए लगाये गए पेवर्स ब्लॉक उखड़े पाये गए थे। तमाम शिकायतों के बाद नगर परिषद ने एक आदेश जारी कर स्थानीय पुलिस से आग्रह किया है कि लावारिस मृतको के शव दफनाने के लिए अन्य किसी स्थान को चिह्नित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- डेढ़ महीने तक चलेंगे एमपीपीएससी इंटरव्यू, 229 पद के लिए 800 अभ्यर्थी शामिल होंगे
मामले को लेकर हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने कहा कि मुक्तिधाम में लावारिस शवों को न दफनाने का पत्र नगर परिषद से मिला है। नगर परिषद ऐसी स्थिति में अज्ञात शवों को दफनाने के लिए दूसरी जगह चह्नित कर दे। इस पर हरपालपुर नगर परिषद अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस की ओर से बिना सूचना के शव दफन करने से मुक्तिधाम क्षेत्र डैमेज होता है। लोगों की शिकायत मिल रही थी। ऐसे हालातों में दूसरी जगह चिन्हित कर देंगे। वहीं, हरपालपुर नगर परिषद उपयंत्री धीरेंद्र तोमर ने कहा कि मुक्तिधाम में लावारिस शव दफन को लेकर लोगों शिकायत मिल रही थी, जल्द परिषद दूसरी जगह चिन्हित करेगी।