सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chhatarpur News ›   Chhatarpur News: Part of 200-year-old dilapidated princely palace collapses

Chhatarpur News: 200 साल पुराने रियासतकालीन जीर्णशीर्ण महल का हिस्सा ढहा, आसपास के लोगों में दशहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर Published by: छतरपुर ब्यूरो Updated Wed, 03 Sep 2025 09:03 AM IST
सार

इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और महल में संचालित निजी विद्यालय को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थानीय लोग अब भी भयभीत हैं क्योंकि आधा जर्जर महल खड़ा है और गिरे हुए हिस्से का मलबा तीन दिन बीत जाने के बाद भी वहीं पड़ा हुआ है।

विज्ञापन
Chhatarpur News: Part of 200-year-old dilapidated princely palace collapses
जीर्णशीर्ण महल दे रहा हादसे को आमंत्रण, हो सकती है अनहोनी..
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर की पुरानी तहसील के समीप स्थित करीब 200 वर्ष पुराने रियासतकालीन महल का कुछ हिस्सा गत शनिवार को बारिश के कारण ढह गया था। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी और उक्त महल में चल रहे निजी विद्यालय को भी यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि चूंकि गिरे हुए महल का कुछ हिस्सा अब भी यहां खड़ा है, जिससे आसपास रहने वाले परिवार दहशत में हैं।
Trending Videos


लोगों ने बताया कि महल का आधा हिस्सा धराशायी हुआ था, जिसका मलबा अभी मौके पर ही पड़ा है। हादसे के दिन मुआयना करने आए एसडीएम अखिल राठौर ने नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग को इमारत को गिराने के निर्देश दिए थे, लेकिन तीन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरे हुए हिस्से का मलबा और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में खड़ा आधा महल उनके लिए दहशत का कारण बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 26 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, अगले 24 घंटे में गिर सकता है 8 इंच पानी

उल्लेखनीय है कि पुरानी तहसील के समीप स्थित यह रियासत कालीन महल बारिश के कारण कमजोर हो गया था। गत शनिवार की सुबह करीब 7 बजे हुई हल्की बारिश के दौरान महल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इसी भवन में एक निजी विद्यालय भी संचालित हो रहा था लेकिन हादसा सुबह के वक्त होने के कारण विद्यालय खाली था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। भवन गिरने की सूचना मिलने पर एसडीएम अखिल राठौर और सीएसपी अरुण कुमार सोनी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने तुरंत स्कूल को खाली करवाकर अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के बाद विद्यालय का स्थान तो परिवर्तित हो गया है लेकिन मौके पर पड़ा मलबा और भवन का शेष हिस्सा अभी ज्यों का त्यों खड़ा है, जिससे लोग दहशत में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed