{"_id":"689cae340b4e14654d0a0e83","slug":"the-district-hospital-team-was-successful-in-removing-the-plastic-bottle-from-the-stomach-of-the-youth-chhatarpur-news-c-1-1-noi1359-3283523-2025-08-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhatarpur News: युवक के पेट से प्लास्टिक की बोतल निकालने में जिला अस्पताल की टीम सफल, पहले भी आ चुके ऐसे केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhatarpur News: युवक के पेट से प्लास्टिक की बोतल निकालने में जिला अस्पताल की टीम सफल, पहले भी आ चुके ऐसे केस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: छतरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 13 Aug 2025 09:26 PM IST
सार
छतरपुर जिला अस्पताल में एक युवक के मलद्वार से पेट में पहुंची प्लास्टिक की बोतल को डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर बाहर निकाला। युवक को पेट दर्द और अन्य समस्याएं हो रही थीं। अस्पताल में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। युवक अब पूरी तरह स्वस्थ है।
विज्ञापन
युवक के पेट से प्लास्टिक की बोतल निकालने में जिला अस्पताल की टीम सफल।
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार को छतरपुर जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जहां एक युवक के मलद्वार से प्लास्टिक की बोतल उसके पेट में जा पहुंची थी जिसको सफलतापूर्वक जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा निकाल दिया गया है।
Trending Videos
छतरपुर जिला अस्पताल में बुधवार को नौगांव थाना क्षेत्र का एक युवक पहुंचा था, जिसने डॉक्टर को अपनी समस्या बताई कि उसके मलद्वार में एक प्लास्टिक की बोतल अंदर चली गई है। इसके बाद डॉक्टर ने युवक का एक्सरे कराया तो पता चला कि युवक के मलद्वार से प्लास्टिक की बोतल उसके पेट में जा पहुंची है। पेट में प्लास्टिक की बोतल होने से युवक ना कुछ खा पा रहा था साथ ही पेट की कई समस्याएं भी उत्पन्न हो गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में बनी रणनीति,फर्जी वोटरों का डेटा जुटाने की दी जिम्मेदारी
जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉक्टर मनोज चौधरी, डॉ. आशीष शुक्ला, डॉ. नंदकिशोर जाटव, डॉक्टर सृष्टि श्रीवास एवं नर्सिंग स्टाफ की मदद से डॉक्टर द्वारा सफलतापूर्वक युवक के पेट से प्लास्टिक की बोतल को बाहर निकाल दिया गया है और युवक अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
वहीं बता दें कि छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा पहले भी एक व्यक्ति के पेट से एक लौकी और दो प्लास्टिक की बोतल जो लोगों के मलद्वार से पेट में जा पहुंची थी उनको सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है।

युवक के पेट से प्लास्टिक की बोतल निकालने में जिला अस्पताल की टीम सफल।