{"_id":"6913f7d8048bcf7a030eb01c","slug":"case-of-selling-coldriff-syrup-without-doctor-prescription-medical-store-operator-arrested-over-death-of-four-year-old-girl-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3619751-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cough Syrup: बिना डॉक्टर पर्ची दवा बेचने का मामला, चार साल की बच्ची की मौत पर मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cough Syrup: बिना डॉक्टर पर्ची दवा बेचने का मामला, चार साल की बच्ची की मौत पर मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:26 AM IST
सार
जबलपुर फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होने पर पुलिस ने आशीर्वाद मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल कुमार मिश्रा और फार्मासिस्ट अशोक कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया। अब तक कुल 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। घटना ने ओवर-द-काउंटर दवा बिक्री और गुणवत्ता नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
विज्ञापन
कफ सिरप कांड।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र में चार वर्षीय मासूम अंबिका विश्वकर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच में यह खुलासा हुआ कि जिस कोल्ड्रिफ सिरप (Batch No. SR–13) का सेवन बच्ची ने किया था, वह मिलावटी और जहरीला था। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आशीर्वाद मेडिकल स्टोर के संचालक और फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस केस में कुल 9 गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
Trending Videos
बिना पर्ची के दी गई थी दवा
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि सिरप बिना डॉक्टर की पर्ची के ही बेचा गया था। यह न केवल औषधि नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सीधे तौर पर मासूम की जान लेने वाली लापरवाही भी साबित हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची को हल्का जुकाम होने पर मोहल्ले के ही मेडिकल स्टोर से दवा दिलाई गई थी, जिसके सेवन के कुछ ही घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि
जबलपुर स्थित फॉरेंसिक लैब से प्राप्त रिपोर्ट में सिरप में हानिकारक रासायनिक तत्वों की मौजूदगी पाई गई। औषधि निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने स्टोर संचालक अनिल कुमार मिश्रा और फार्मासिस्ट अशोक कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया। साथ ही निर्माता फर्म श्रीसन फार्मास्युटिकल के खिलाफ भी मिलावटी दवा बनाने और बेचने का अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
कुण्डीपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई उन सभी के लिए चेतावनी है जो बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाएं बेचने का काम करते हैं। स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- बैहर में बीच बाजार खौफनाक वारदात, दम निकलने तक युवक काटता रहा लड़की का गला, हिरासत में आरोपी
प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर जिले में ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाओं की बिक्री और उनकी गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि शहर में दर्जनों मेडिकल स्टोर बिना योग्य फार्मासिस्ट और बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाएं बेच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को इस पर कड़ी निगरानी और नियमित जांच करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई दर्दनाक घटना न हो।
परिजनों में आक्रोश
मासूम अंबिका की मौत से परिवार और स्थानीय लोग अब भी सदमे में हैं। परिजनों का कहना है “सिर्फ एक सिरप से हमारी बच्ची चली गई। अब किसी और परिवार के साथ ऐसा न हो, इसलिए जिम्मेदारों को सख्त सजा मिले।”