{"_id":"6916a8eaffbb0b0f600d50a8","slug":"chhindwara-huge-quantity-of-dynamite-recovered-from-residential-house-one-arrested-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3627342-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: छिंदवाड़ा में रिहायशी मकान से बड़ी मात्रा में डायनामाइट बरामद, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: छिंदवाड़ा में रिहायशी मकान से बड़ी मात्रा में डायनामाइट बरामद, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 14 Nov 2025 11:16 AM IST
सार
घनी आबादी वाले क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर BNS की धारा 288 के तहत मामला दर्ज किया है। विस्फोटक का स्रोत, उपयोग और संभावित सप्लाई चेन को लेकर जांच जारी है।
विज्ञापन
कोतवाली थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा के गुलाबरा क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार देर शाम एक रिहायशी मकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की। मकान से 204 छोटे और 2 बड़े डायनामाइट स्टिक, साथ ही तार का बंडल मिला। विस्फोटक मिलने की जानकारी लगते ही इलाके में दहशत फैल गई।
लाइसेंसधारी ने घर में ही रखा था डायनामाइट
पुलिस ने मौके से जाहिद (50) पिता मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है। उसके पास ब्लास्टिंग का लाइसेंस है, लेकिन उसने नियमों का उल्लंघन करते हुए पूरे विस्फोटक को घर में छिपाकर रखा था। पुलिस के मुताबिक, रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखना बेहद खतरनाक है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था।
लोगों की जान को था खतरा
थाना प्रभारी ने बताया कि मकान के आसपास घनी आबादी है। ऐसे में जरा सी चूक भी बड़ा विस्फोट करा सकती थी। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए तुरंत छापेमारी की और सभी स्टिक जब्त कर लीं।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट से कलेक्टर छतरपुर को अवमानना नोटिस, पट्टे की जमीन अभिलेख में दर्ज न करने पर कार्रवाई
BNS की धारा 288 में मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 288 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में डायनामाइट आखिर आया कहां से और क्या इसे कहीं और सप्लाई किया जाना था।
जांच जारी
पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल तेजी से की जा रही है। छिंदवाड़ा पुलिस घटनास्थल से मिले अन्य सुरागों के आधार पर यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या मामले में और लोग शामिल हैं।
Trending Videos
लाइसेंसधारी ने घर में ही रखा था डायनामाइट
पुलिस ने मौके से जाहिद (50) पिता मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है। उसके पास ब्लास्टिंग का लाइसेंस है, लेकिन उसने नियमों का उल्लंघन करते हुए पूरे विस्फोटक को घर में छिपाकर रखा था। पुलिस के मुताबिक, रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखना बेहद खतरनाक है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों की जान को था खतरा
थाना प्रभारी ने बताया कि मकान के आसपास घनी आबादी है। ऐसे में जरा सी चूक भी बड़ा विस्फोट करा सकती थी। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए तुरंत छापेमारी की और सभी स्टिक जब्त कर लीं।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट से कलेक्टर छतरपुर को अवमानना नोटिस, पट्टे की जमीन अभिलेख में दर्ज न करने पर कार्रवाई
BNS की धारा 288 में मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 288 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में डायनामाइट आखिर आया कहां से और क्या इसे कहीं और सप्लाई किया जाना था।
जांच जारी
पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल तेजी से की जा रही है। छिंदवाड़ा पुलिस घटनास्थल से मिले अन्य सुरागों के आधार पर यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या मामले में और लोग शामिल हैं।