{"_id":"664c962662e297fba20debfd","slug":"chhindwara-school-roof-collapses-three-injured-including-anganwadi-worker-2024-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara: स्कूल की गिरी छत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत तीन घायल, परासिया के बाघ बर्दिया में हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara: स्कूल की गिरी छत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत तीन घायल, परासिया के बाघ बर्दिया में हुआ हादसा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 21 May 2024 06:10 PM IST
सार
छिंदवाड़ा जिले के परासिया में स्कूल की छत गिरने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा बाघ बर्दिया में हुआ है, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विज्ञापन
घायलों का इलाज जारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा में परासिया के बाघ बर्दिया में स्कूल की छत गिरने से पोषण आहार बांट रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ।
Trending Videos
जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्याम कली विश्वकर्मा ने बताया कि दोपहर में पोषण आहार का वितरण कर रही थी। तभी अचानक स्कूल की छत का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर गया। इस दौरान श्याम कली विश्वकर्मा की कमर में चोट आई है। जबकि आंगनवाड़ी सहायिका और उनका नाती भी इस हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुआ है। तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सामने आई बड़ी लापरवाही, हैंडओवर नहीं हुआ भवन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उनके यहां आंगनवाड़ी भवन बनकर तैयार हो गया है। लेकिन उसका अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है, जिसके कारण पहले वे पंचायत भवन में ही आंगनवाड़ी की कक्षाएं लगाती थीं। वहीं, पिछले दिनों मीडिल स्कूल में। वह आंगनवाड़ी लगाने लगी स्कूल बिल्डिंग के जिस हिस्से में हादसा हुआ, वह जर्जर नहीं है। बावजूद इसके अचानक छत उनके ऊपर गिर पड़ी। गनीमत यह रही कि इस दौरान मासूम बच्चे यहां पर मौजूद नहीं थे, नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।