सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Chindwara: Obscene photo scandal in Parasia, MLA's son accused of making pornographic photo of colleague viral

Chindwara: परासिया में अश्लील फोटो कांड, विधायक पुत्र पर सहकर्मी के अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Sat, 14 Jan 2023 02:20 PM IST
सार

भाजपा ने कहा कि उक्त कृत्य से महिला कर्मी के साथ-साथ सारी नारी जाति का अपमान हुआ है। उनकी मर्यादा भंग हुई है। इस पर आज तक स्थानीय वेकोलि प्रबंधन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जबकि, उक्त महिला कर्मचारी लिखित शिकायत कर चुकी है।
 

विज्ञापन
Chindwara: Obscene photo scandal in Parasia, MLA's son accused of making pornographic photo of colleague viral
प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छिंदवाड़ा के परासिया स्थित वेस्टर्न कोलफील्डस लि. जीएम कार्यालय में विधायक सोहन वाल्मिक के बेटे द्वारा एक महिला सहकर्मी के अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक और भाजपा नेता ताराचंद बावरिया ने यह आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया है। 

Trending Videos

बावरिया ने ज्ञापन के साथ एक आवेदन भी दिया है, जिसमें विधायक सोहन वाल्मिक के पुत्र आदित्य वाल्मिक के खिलाफ एक महिला के द्वारा की गई शिकायत का उल्लेख है। ऐसे में ये मामला सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, शुक्रवार को पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने एसडीएम को कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन के साथ समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें और सोशल मीडिया के स्क्रीन शॉट की कापी सौंपी। इसमें उन्होंने बताया कि वेकोलि पेंच क्षेत्र परासिया के महाप्रबंधक कार्यालय परासिया में कार्यरत कर्मचारी ने अपनी महिला सहकर्मी है, की अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर अपलोड कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

भाजपा ने इस मामले में कहा कि उक्त कृत्य से महिला कर्मी के साथ-साथ सारी नारी जाति का अपमान हुआ है। उनकी मर्यादा भंग हुई है। इस पर आज तक स्थानीय वेकोलि प्रबंधन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जबकि, उक्त महिला कर्मचारी एरिया जनरल मैनेजर मुख्यालय पेंच एरिया को लिखित शिकायत कर चुकी है।
वेकोलि कर्मचारी द्वारा जिस मोबाइल नंबर से इस घटना को अंजाम दिया गया है, उसकी संपूर्ण जांच कराकर दोषी कर्मचारी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। इससे भविष्य में इस प्रकार के घटनाक्रम ना हों। एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं होने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। केंद्रीय कोयला मंत्री, सीएमडी, महिला आयोग, पुलिस अधीक्षक को इसकी प्रतिलिपी भेजी गई। ज्ञापन सौंपते वक्त पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के साथ, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कपूर, शहरी मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे, कमलेश मालवीय, पूर्व शहरी मंडल अध्यक्ष श्रीचंद पटेल, महामंत्री मुनिराज व साथी गण मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed