सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Congress taunts on Amit Shah visit to Chhindwara Hindi news

MP Politics: अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे पर कांग्रेस का तंज, कमलनाथ से घबराई बीजेपी, कल पुलिस को भेजा आज शाह को

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 16 Apr 2024 03:30 PM IST
सार

MP Politics: छिंदवाड़ा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रोड करेंगे। हालांकि रोड शो से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा है कि बीजेपी कमलनाथ की लोकप्रियता से घबरा गई है और छिंदवाड़ा सीट जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है।  

विज्ञापन
Congress taunts on Amit Shah visit to Chhindwara Hindi news
अमित शाह और कमलनाथ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश में प्रथम चरण में 19 तारीख को होने वाले लोकसभा सीटों पर चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह रोड शो करने वाले हैं। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उनके इस दौरे पर तंज कसा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा है कि बीजेपी कमलनाथ की लोकप्रियता से घबरा गई है और छिंदवाड़ा सीट जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। 

Trending Videos


जहां हमारे छिंदवाड़ा प्रत्याशी नकुल नाथ को बदनाम करने के लिए झूठा वीडियो बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने बड़े-बड़े नेताओं को यहां प्रचार करने भेज रही है। त्रिपाठी ने कहा कि कल छिंदवाड़ा में पुलिस पहुंची थी और आज अमित शाह आ रहे हैं, यह बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है। बीजेपी हर हाल में यह सीट जीतना चाहती है, इसलिए तरह-तरह के प्रयोग कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि मध्य प्रदेश की एकमात्र सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के कब्जे में है। बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। खास बात यह है कि बीजेपी के सभी बड़े नेता यहां प्रचार करने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं जो भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को सीधे टक्कर दे रहे हैं।

18 साल के मुख्यमंत्री से कमलनाथ ने ज्यादा किया काम 
विवेक त्रिपाठी ने कहा कि छिंदवाड़ा मॉडल देशभर में फेमस है। यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है। 18 साल के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा सीट विदिशा सबसे पिछड़ा हुआ है। वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह जिला उज्जैन भी काफी पिछड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश में 20 साल से बीजेपी का शासन है, लेकिन यहां विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुए हैं। कमलनाथ अपने 18 महीने के कार्यकाल में मध्य प्रदेश में कई विकास काम किया जिससे बीजेपी को अभी भी डर लग रहा है।                                          

छिंदवाड़ा में आज होगा अमित शाह का रोड शो 
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान शाह रोड शो शामिल होंगे। छिंदवाड़ा में प्रचार प्रसार का कल आखिरी दिन रहेगा, इसे लेकर हुए भाजपा नेताओं की बैठक मिलेंगे और चुनावी रणनीति बनाएंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शाम साढ़े पांच बजे छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार तक रोड शो में शामिल होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed