सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Damoh News ›   Damoh News : Mad jackal entered the house and attacked, four people including two women injured

Damoh News : तेजगढ़ रेंज के कौरता गांव में पागल सियार ने घर में घुसकर किया हमला, दो महिलाओं समेत चार लोग घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Sun, 13 Oct 2024 04:18 PM IST
सार

आज सवेरे पागल सियार के हमले में चार लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी लगते ही डिप्टी रेंजर ने घायलों के हालचाल जानकार उन्हें क्षतिपूर्ति दिलवाने का आश्वासन दिया। बहरहाल घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

विज्ञापन
Damoh News : Mad jackal entered the house and attacked, four people including two women injured
अस्पताल में इलाजरत महिला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के तेजगढ़ रेंज वन परिक्षेत्र कौरता गांव में रविवार सुबह पागल सियार ने चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। पागल सियार ने जिन चार लोगों पर हमला किया है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

Trending Videos


घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सियार ने पहले 70 वर्षीय हरिबाई पर हमला किया फिर रतनसिंह आदिवासी के हाथ-पैर व मुंह पर हमला कर करके उसे घायल कर दिया। इसके बाद सियार ने 16 वर्षीय अभिषेक पिता राजकुमार राय एवं 42 वर्षीय अभिलाषा पति राजबहादुर राय निवासी कौरता को पैर में काटकर घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया जा रहा है गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह की दादी हरिबाई घर में बैठी थी और अभिषेक राय घर में बैठकर टीवी देख रहा था, उसी वक्त अचानक से पागल सियार ने घर में घुसकर हमला कर घायल कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घायलों को परिजन जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

पागल सियार के हमले से जख्मी लोगों की जानकारी लगते ही डिप्टी रेंजर चंद्र नारायण चौबे अस्पताल पहुंचे और घायलों के हालचाल पूछकर वन्यजीव क्षतिपूर्ति पर मिलने वाली आर्थिक मदद दिलवाने की बात कही।

घायलों के परिजन प्रवीण राय ने बताया कि एक सियार गांव के आसपास काफी दिनों से घूम रहा था मगर वह पागल है इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी। आमतौर पर सियार गांव की तरफ नहीं आता और न ही नुकसान पहुंचाता है  लेकिन यह सियार पागल लगता है तभी उसने गांव की महिलाओं एवं पुरुष पर हमला किया। इसकी शिकायत तेजगढ़ रेंज डिप्टी रेंजर से की गई है, वहीं जंगली जानवर के इस हमले ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed