{"_id":"670b8f326c7a505f0c0ecbda","slug":"damoh-four-injured-in-mad-jackal-attack-incident-in-kaurata-village-of-tejgarh-range-damoh-news-c-1-1-noi1223-2209765-2024-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Damoh News : तेजगढ़ रेंज के कौरता गांव में पागल सियार ने घर में घुसकर किया हमला, दो महिलाओं समेत चार लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh News : तेजगढ़ रेंज के कौरता गांव में पागल सियार ने घर में घुसकर किया हमला, दो महिलाओं समेत चार लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह
Published by: दमोह ब्यूरो
Updated Sun, 13 Oct 2024 04:18 PM IST
सार
आज सवेरे पागल सियार के हमले में चार लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी लगते ही डिप्टी रेंजर ने घायलों के हालचाल जानकार उन्हें क्षतिपूर्ति दिलवाने का आश्वासन दिया। बहरहाल घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
विज्ञापन
अस्पताल में इलाजरत महिला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के तेजगढ़ रेंज वन परिक्षेत्र कौरता गांव में रविवार सुबह पागल सियार ने चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। पागल सियार ने जिन चार लोगों पर हमला किया है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
Trending Videos
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सियार ने पहले 70 वर्षीय हरिबाई पर हमला किया फिर रतनसिंह आदिवासी के हाथ-पैर व मुंह पर हमला कर करके उसे घायल कर दिया। इसके बाद सियार ने 16 वर्षीय अभिषेक पिता राजकुमार राय एवं 42 वर्षीय अभिलाषा पति राजबहादुर राय निवासी कौरता को पैर में काटकर घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह की दादी हरिबाई घर में बैठी थी और अभिषेक राय घर में बैठकर टीवी देख रहा था, उसी वक्त अचानक से पागल सियार ने घर में घुसकर हमला कर घायल कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घायलों को परिजन जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
पागल सियार के हमले से जख्मी लोगों की जानकारी लगते ही डिप्टी रेंजर चंद्र नारायण चौबे अस्पताल पहुंचे और घायलों के हालचाल पूछकर वन्यजीव क्षतिपूर्ति पर मिलने वाली आर्थिक मदद दिलवाने की बात कही।
घायलों के परिजन प्रवीण राय ने बताया कि एक सियार गांव के आसपास काफी दिनों से घूम रहा था मगर वह पागल है इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी। आमतौर पर सियार गांव की तरफ नहीं आता और न ही नुकसान पहुंचाता है लेकिन यह सियार पागल लगता है तभी उसने गांव की महिलाओं एवं पुरुष पर हमला किया। इसकी शिकायत तेजगढ़ रेंज डिप्टी रेंजर से की गई है, वहीं जंगली जानवर के इस हमले ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है।