{"_id":"6916d731fb6b1c34eb0d7bf6","slug":"indore-chief-minister-reached-mg-road-police-station-took-information-about-crimes-also-visited-gopal-mandi-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore: सीएम का तंज- बिहार चुनाव के वक्त एमपी में छुट्टी मना रहे थे राजकुमार, गोपाल मंदिर में दर्शन किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore: सीएम का तंज- बिहार चुनाव के वक्त एमपी में छुट्टी मना रहे थे राजकुमार, गोपाल मंदिर में दर्शन किए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अभिषेक चेंडके
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:46 PM IST
सार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बारे में कहा कि जब बिहार में चुनाव थे, तब राजकुमार मध्य प्रदेश में छुट्टियां मना रहे थे। कांग्रेस खिसयानी बिल्ली की तरह खंबा नोचती है। यह हार राहुल गांधी को पहले ही दिखाई दे रही थी।
विज्ञापन
सभागृह का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन से इंदौर आए। वे पहले राजबाड़ा के समीप स्थित गोपाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने नवनिर्मित आडिटोरियम का अवलोकन किया। अफसरों ने उन्हें बताया कि छोटे आयोजन इस हाॅल में हो सकते हैं। मुख्यमंत्री मंदिर की पहली मंजिल पर गए और वहां झरोखे से सबका अभिवादन किया। इस बीच बिहार चुनाव के रुझान आना भी शुरू हो गए थे। उन्होंने साथ चल रहे भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा से इसकी जानकारी ली। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज भी कसा।
Trending Videos
मुख्यमंत्री गोपाल मंदिर में करीब 20 मिनट तक रुके। उन्होंने मंदिर में दर्शन भी किए। इसके बाद उनका काफिला एयरपोर्ट जाने से पहले एमजी रोड थाने पर रुका। यहां उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली और उनसे भी पूछा कि नए थाने में उन्हें कोई परेशानी तो नहीं आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफलता के जश्न में शामिल हुए
इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव भाजपा कार्यालय भी गए और बिहार चुनाव में एनडीए को मिली सफलता के जश्न में भी शामिल हुए। इसके बाद वे बड़वानी में जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस खंभा नोचती है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बिहार चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत पर खुशी जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब बिहार में चुनाव थे, तब राजकुमार मध्य प्रदेश में छुट्टियां मना रहे थे। कांग्रेस खिसयानी बिल्ली की तरह खंबा नोचती है। यह हार राहुल गांधी को पहले ही दिखाई दे रही थी। हमने कहा था कि दुल्हा भाग गया, बैंड-बाजा घोड़ी तैयार है। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और सफलता पाई है।