Indore: जिम ट्रेनर को लव जिहाद की आशंका में पकड़ा, कार में साथ थी युवती
पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि शदाब मंसूरी जिम में ट्रेनर है। वह जिम में हिन्दू युवतियों को अपना शिकार बनाता था। हाल ही में उसने एक युवती से दोस्ती बढ़ाई थी। शादाब उस युवती को रात के समय घुमाने ले जाता था। इसकी शिकायत पदाधिकारियों को मिली थी।
विस्तार
इंदौर में बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एक जिम ट्रेनर को लव जिहाद की आशंका में पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। उससे पहले जिम ट्रेनर शादाब की पिटाई भी की। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा के तहत केस दर्ज किया है। जिस वक्त पदाधिकारियों ने शादाब को पकड़ा, वह कार में एक युवती के साथ सवार था।
येे खबर भी पढ़ें: Indore: राजा रघुवंशी का भाई विपिन शिलांग हाईकोर्ट में पेश,चार्जशीट की काॅपी मांगी
बजरंग दल पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि शदाब मंसूरी जिम में ट्रेनर है। वह जिम में हिन्दू युवतियों को अपना शिकार बनाता था। हाल ही में उसने एक युवती से दोस्ती बढ़ाई थी। शादाब उस युवती को रात के समय घुमाने ले जाता था। इसकी शिकायत बजरंग दल पदाधिकारियों को मिली थी।
शादाब की कार को बजरंग दल पदाधिकारियों ने पलसीकर चौराहे पर रोका। इस दौरान उसके साथ जिम में ट्रेनिंग लेने वाली युवती भी थी। शादाब की पदाधिकारियों ने पिटाई करना शुरू कर दी। इस बीच युवती ने भी रोकने की कोशिश की। युवती पदाधिकारियों के साथ थाने में शिकायत करने के लिए भी तैयार नहीं थी। बाद में बजरंग दल के पदाधिकारी ही शादाब को थाने ले गए।
हैप्पी पंजाबी पुलिस रिमांड में
देवास निवासी हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान अली के खिलाफ लसुडि़या पुलिस ने रेप, ब्लैकमेल के मामले में केस दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। अब उसका रिमांड लिया जा रहा है। हैप्पी ने एक युवती के साथ रेप किया था अौर उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था। हैप्पी को करणी सेना के पदाधिकारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।