Indore:इंदौर में प्रेमिका के टैटू पर दिल हार बैठा पति,तलाक का केस भी हारा
पति दूसरी महिला से प्रेम करने लगा था। पत्नी ने तलाक देने से इनकार किया तो पति ने कोर्ट में सफेद दाग की बीमारी छुपाकर शादी करने का आरोप पत्नी पर लगाया और तलाक मांगा। प्रेमिको को आकर्षित करने के चक्कर में पति ने प्रेमिका का टैटू भी हाथ पर बनवाया था।
विस्तार
इंदौर में अपने हाथ पर बनवाए प्रेमिका के टैटू को इंस्टाग्राम पर स्टेटस बनाकर डालना एक पति को महंगा पड़ा, टैटू के चक्कर में वह तलाक का केस हार बैठा। दरअसल हाथ पर बने अन्य महिला के टैटू को कोर्ट में न दिखा पाने के कारण केस कमजोर हो गया और फैसला पत्नी के पक्ष में आया।
पति ने अपनी पत्नी पर सफेद दाग की बीमारी छिपाकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था और तलाक की याचिका कोर्ट में पेश की थी। इंदौर में मोबाइल दुकान संचालित करने वाले व्यापारी ने कुटुंब न्यायालय इंदौर में तलाक की याचिका लगाई थी। पत्नी के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे व रुपाली राठौर ने बताया कि युवक ने वर्ष 2011 में आर्य समाज में महिला से प्रेम विवाह किया था, लेकिन वर्ष 2017 में पति दूसरे शहर में व्यापार का बोलकर पत्नी को छोड़कर चला गया। वहां से लौटा तो पत्नी पर तलाक देने का दबाव बनाने लगा।
दरअसल पति दूसरी महिला से प्रेम करने लगा था। पत्नी ने तलाक देने से इनकार किया तो पति ने कोर्ट में सफेद दाग की बीमारी छुपाकर शादी करने का आरोप पत्नी पर लगाया और तलाक मांगा। पति ने अपनी प्रेमिको को आकर्षित करने के चक्कर में अपनी प्रेमिका का टैटू भी हाथ पर बनवाया था। कोर्ट में जब पत्नी के वकील ने पति को अपने हाथ पर प्रेमिका का टैटू बताने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। वह बोला कि यह हमारा निजी मामला है। इससे यह साबित हो गया कि पति किस वजह से तलाक मांग रहा है। कोर्ट ने तलाक का केस खारिज कर दिया।