Indore: राजा रघुवंशी का भाई विपिन शिलांग हाईकोर्ट में पेश,चार्जशीट की काॅपी मांगी
विपिन ने कोर्ट को बताया कि 11 मई को दोनों की सगाई हुई थी। शिलांग में दोनों के लापता होने के बाद विपिन ने शिलांग थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2 जून को राजा का शव खाई में बरामद हुआ था, लेकिन सोनम नहीं मिली थी।
विस्तार
देशभर में चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस के मामले में शिलांग कोर्ट में बयान देने राजा के भाई विपिन पहुंचे। वे मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए और जज से चार्जशीट की काॅपी मांगी।सुनवाई के दौरान विपिन से पूछा गया था कि राजा और सोनम की सगाई और शादी कब हुई थी।
विपिन ने कोर्ट को बताया कि 11 मई को दोनों की सगाई हुई थी। शिलांग में दोनों के लापता होने के बाद विपिन ने शिलांग थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2 जून को राजा का शव खाई में बरामद हुआ था, लेकिन सोनम नहीं मिली थी। तब शिलांग पुलिस ने राजा की हत्या का केस दर्ज किया था। इसके बाद विपिन राजा का शव लेकर इंदौर आ गए थे। कोर्ट ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के बारे में भी पूछा था। कोर्ट में विपिन के बयान पूरे नहीं हो पाए है। अब 29 नवबंर को फिर विपिन को कोर्ट में मौजूद रहने के लिए कहा है।
पुलिस ने कोर्ट में इस चर्चित मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बयान के लिए पुलिस ने राजा के परिजनों को बुलाया था। शिलांग पुलिस ने इस केस को लेकर विपिन को वाट्सअप पर नोटिस भेजा था और कोर्ट में विपिन को आकर बयान देने के लिए कहा था। विपिन सोमवार को शिलांग पहुंचे। मंगलवार शाम तक कोर्ट में उनके बयान हुए। उन्होंने अपने वकील के जरिए इस केस की चार्जशीट भी कोर्ट भी मांगी है। आपको बता दे कि शिलांग की जेल में राजा के पत्नी सोनम सहित पांच आरोपी बंद है और उन पर आरोप भी तय हो चुके है।