Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore TI Suicide: TI had five wives, not three, woman constable claimed, someone else's name in service book!

Indore TI Suicide: तीन नहीं पांच पत्नियां थीं टीआई की, महिला आरक्षक ने किया दावा, सर्विस बुक में किसी और का नाम!

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: चंद्रप्रकाश शर्मा Updated Sun, 26 Jun 2022 11:54 AM IST
सार

भोपाल में पदस्थ टीआई की आत्महत्या के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक तीन पत्नियों की जानकारी मिली थी मगर अब यह बात सामने आई है कि टीआई की पांच पत्नियां है। पुलिस अब गहराई से मामले की जांच करेगी। 

Indore TI Suicide: TI had five wives, not three, woman constable claimed, someone else's name in service book!
मृतक टीआई और घायल महिला एएसआई - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाली भोपाल के टीआई हाकम सिंह के मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक पता चला था कि टीआई की तीन पत्नियां हैं मगर अब यह बात सामने आई है कि उनको दो पत्नियां और है। अब पुलिस भी हैरान है कि आखिर टीआई की कितनी पत्नियां हैं। इधर इस मामले में पुलिस ने मृतक टीआई के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया है।


जानकारी के मुताबिक टीआई हाकम सिंह की मौत के बाद भोपाल में पदस्थ एक महिला आरक्षक माया ने अधिकारियों से मिलकर बताया कि हाकम सिंह उनके पति हैं। महिला का दावा है कि इन दोनों ने कुछ समय पहले ही शादी की थी लेकिन हाकम सिंह की सर्विस बुक में लता पंवार का नाम लिखा है। इधर हाकम सिंह की मौत के बाद मर्च्यूरी पहुंची रेशमा ने दावा किया था कि वह उनकी तीसरी पत्नी है। उज्जैन के तराना की लीलावती और सीहोर की सरस्वती उनकी पहली और दूसरी पत्नियां हैं। अब कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में उन सभी महिलाओं के बयान ले सकती है जो खुद को टीआई की पत्नी बता रहीं हैं। पुलिस को यह भी शक है कि टीआई ने आत्महत्या तात्कालिक विवाद के कारण की थी या कोई और वजह थी। परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे। 


इस मामले में घटना के पहले महिला एएसआई रंजना का भाई व हाकम सिंह और महिला एएसआई के कंट्रोल रूम परिसर, कॉफी हाउस में बातचीत करते हुए वीडियो बना रहा था। यह खुलासा सीसीटीवी  फुटेज से हुआ है। यह मोबाइल पुलिस ने जब्त नहीं किया है। एएसआई रंजना का मोबाइल भी पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि कमलेश जिस मोबाइल से वीडियो बना रहा है वह एएसआई रंजना का तो नहीं है। संयोगितागंज पुलिस ने घटना के बाद बयान के लिए रंजना के भाई कमलेश को बुलाया था। कमलेश ने पुलिस को वीडियो बनाने के बारे में कोई कोई जानकारी नहीं दी है। इस पूरे मामले में पुलिस को अब तक कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है जो यह बता सके कि टीआई के गोली मारने के पहले क्या घटनाक्रम हुआ था। जिस क्रेटा गाड़ी को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। 

क्रेटा गाड़ी को महिला पुलिसकर्मी के भाई कमलेश के नाम से रजिस्टर्ड थी। यह गाड़ी हाकम सिंह ने ही दिलाई थी। इसे हाकम सिंह से लेने के लिए ही 3 जून 2021 को कमलेश ने भोपाल पुलिस को एक आवेदन दिया था। इसमें हाकम सिंह पर आरोप लगाए गए थे कि वे कमलेश की गाड़ी वापस नहीं कर रहे हैं। आवेदन के बाद कुछ दिन पहले हाकम सिंह और कमेलश की फोन पर चर्चा हुई थी। हाकम सिंह ने यह कार इंदौर आकर कमलेश को वापस देने की बात कही थी। कमलेश, उसकी बहन रंजना और हाकम सिंह तीनों पुलिस कंट्रोल रूम में आईसीएच में मिले। यह मुलाकात हादसे के एक दिन पहले यानी गुरुवार को हुई थी। इस दौरान तय हुआ था कि हाकम सिंह शुक्रवार को गाड़ी दे देंगे, लेकिन गाड़ी सौंपने के पहले ही हाकम सिंह ने खुद को गोली मार ली।

इधर पुलिस ने मृतक टीआई हाकम सिंह का मोबाइल जब्त किया है। इसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा, जबकि एएसआई का मोबाइल अभी तक गायब है। एएसआई रंजना द्वारा किस-किस के विरुद्ध केस दर्ज करवाए गए, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। एएसआई ने यश और गुंजन के खिलाफ महिला थाना और अमरसिंह के खिलाफ धार में शिकायत की थी। अमरसिंह ने समझौता कर लिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें