{"_id":"687706b9594fe3e7770cfd83","slug":"aimim-councilor-aruna-upadhyay-resigned-from-party-due-to-harassment-by-her-husband-khandwa-news-c-1-1-noi1224-3173036-2025-07-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone: AIMIM की महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पति पर लगाया ये आरोप; जानें क्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: AIMIM की महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पति पर लगाया ये आरोप; जानें क्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: खंडवा ब्यूरो
Updated Wed, 16 Jul 2025 07:55 AM IST
सार
खरगोन के वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद अरुणा उपाध्याय ने AIMIM पार्टी से इस्तीफा देने का एलान किया है। इसके लिए उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय हैदराबाद में मध्य प्रदेश प्रभारी को पत्र लिखकर जानकारी भेजी है।
विज्ञापन
पार्षद अरुणा उपाध्याय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के खरगोन में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की महिला पार्षद के पार्टी से इस्तीफा देने का बड़ा मामला सामने आया है। पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पार्टी प्रमुख ओवैसी को निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा देना बताया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने ही पति पर धर्म परिवर्तन के साथ ही लगातार प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए हैं। वहीं फिलहाल उन्होंने पार्षद पद पर स्वतंत्र रूप से कार्य करने का दावा किया है। बता दें कि, साल 2022 के नगरीय निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से अरूणा उपाध्याय ने चुनाव जीता था।
खरगोन के वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद अरुणा उपाध्याय ने AIMIM पार्टी से इस्तीफा देने का एलान किया है। इसके लिए उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय हैदराबाद में मध्य प्रदेश प्रभारी को पत्र लिखकर जानकारी भेजी है। अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि वे AIMIM पार्टी के सभी पदों से एवं सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। साथ ही पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे, AIMIM पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी और जीती थीं। वे प्रदेश की पार्टी की कोर कमेटी में भी शामिल हैं, लेकिन अब वे अपने निजी कारणों के चलते कोर कमेटी और पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने अपने पार्षद पद पर स्वतंत्र होकर अपना दायित्व निभाते रहने का भी पत्र में बताते हुए इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध प्रदेश प्रभारी से किया है।
पढ़ें: भांग का श्रृंगार, मस्तक पर चंद्रमा आज भस्म आरती में कुछ ऐसे सजे बाबा महाकाल; भक्त हुए निहाल
धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर पति कर रहे थे प्रताड़ित
इधर मीडिया से चर्चा में उन्होंने इस्तीफा देने की वजह को लेकर बताया कि उन पर कई तरह के आरोप उनके पति श्यामलाल उपाध्याय के द्वारा लगाए जा रहे थे। जैसे कि वे धर्म परिवर्तन कराती हैं, खुद भी धर्म परिवर्तन कर रही हैं और दूसरों को भी इसके लिए मजबूर कर रही हैं। इन सवालों को लेकर बीते 2 वर्षों से उन्हें उनके पति के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उनके पति उन्हें पार्षद पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन वे जनता को धोखा देकर पार्षद पद से इस्तीफा नहीं दे सकती थीं। इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर स्वतंत्र होकर कार्य करने का मन बनाया है और इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा हैदराबाद स्थित कार्यालय भिजवाया है।
Trending Videos
खरगोन के वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद अरुणा उपाध्याय ने AIMIM पार्टी से इस्तीफा देने का एलान किया है। इसके लिए उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय हैदराबाद में मध्य प्रदेश प्रभारी को पत्र लिखकर जानकारी भेजी है। अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि वे AIMIM पार्टी के सभी पदों से एवं सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। साथ ही पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे, AIMIM पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी और जीती थीं। वे प्रदेश की पार्टी की कोर कमेटी में भी शामिल हैं, लेकिन अब वे अपने निजी कारणों के चलते कोर कमेटी और पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने अपने पार्षद पद पर स्वतंत्र होकर अपना दायित्व निभाते रहने का भी पत्र में बताते हुए इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध प्रदेश प्रभारी से किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: भांग का श्रृंगार, मस्तक पर चंद्रमा आज भस्म आरती में कुछ ऐसे सजे बाबा महाकाल; भक्त हुए निहाल
धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर पति कर रहे थे प्रताड़ित
इधर मीडिया से चर्चा में उन्होंने इस्तीफा देने की वजह को लेकर बताया कि उन पर कई तरह के आरोप उनके पति श्यामलाल उपाध्याय के द्वारा लगाए जा रहे थे। जैसे कि वे धर्म परिवर्तन कराती हैं, खुद भी धर्म परिवर्तन कर रही हैं और दूसरों को भी इसके लिए मजबूर कर रही हैं। इन सवालों को लेकर बीते 2 वर्षों से उन्हें उनके पति के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उनके पति उन्हें पार्षद पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन वे जनता को धोखा देकर पार्षद पद से इस्तीफा नहीं दे सकती थीं। इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर स्वतंत्र होकर कार्य करने का मन बनाया है और इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा हैदराबाद स्थित कार्यालय भिजवाया है।