सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khargone News ›   More than 175 players participated in the district level chess competition

Khargone: शतरंज प्रतियोगिता में 175 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, संभाग और राज्य में करेंगे प्रतिनिधित्व

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 18 Aug 2024 03:40 PM IST
सार

MP: मध्य प्रदेश के खरगोन नगर में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 22 से अधिक स्कूलों के 175 से अधिक छात्र छात्रा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं इस दौरान 14, 17 और 19 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिताएं इस आयोजन में करवाई गई।

विज्ञापन
More than 175 players participated in the district level chess competition
जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्राचीन समय से चला आ रहा शह और मात का शतरंज का खेल सदा से ही बुद्धिजीवियों का खेल माना जाता रहा है। वहीं आपका खेल के लिए शतरंज खेल का चुनाव करना ही यह दर्शाता है कि, आपकी बुद्धि प्रखर है। जिसकी बुद्धि जितनी तेज होगी और जो जितना आगे की सोच कर चाल चलेगा शतरंज खेल पर उसकी पकड़ उतनी ही मजबूत होगी। यह बात खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले ने नगर के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में चल रही जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं से कही। वे यहां मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।
Trending Videos


खेलकूद कर भी बन सकते हैं नवाब
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे ने भी छात्रों से कहा कि आप पढ़ाई भी खूब करें और खेले भी खूब। जैसे पढ़ाई करके नवाब बन सकते हो वैसे ही, खेल कूद में भी करियर बनाकर आप नवाब बन सकते हैं। इस दौरान महर्षि विद्या मंदिर की प्राचार्या रेणु राय ने भी कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी देकर विद्यार्थियों को शतरंज खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाकर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया गया है। इस प्रतियोगिता से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन होगा जो आने वाले समय में संभाग और राज्य स्तर पर खरगोन जिले को गौरवान्वित करेंगे। बता दें कि जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में 22 से अधिक विद्यालयों के 175 से अधिक बालक बालिक और खिलाड़ियों ने 14, 17 और 19 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में सहभागिता की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिले की करीब 22 से अधिक स्कूल हुईं शामिल
खरगोन नगर में आयोजित हुई इस जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट उमावि बढ़वाह, सेंट जूद स्कूल खरगोन, संस्कार एकेडमी नांद्रा, प्रियदर्शनी स्कूल बोराव, आदित्य विद्या विहार खरगोन, महर्षि विद्या मंदिर खरगोन, बाल भारती स्कूल सेल्दा, गोकुलदास पब्लिक स्कूल खरगोन, सेंट मेरिज स्कूल खरगोन, आदित्य इंटरनेशनल स्कूल खरगोन, विवेकानंद विद्या विहार निमरानी, पैरामाउंट स्कूल कसरावद, बापना स्कूल गोगावा, संस्कार वैली करही, ग्रीन वैली स्कूल कानापुर, वेंकटेश पब्लिक स्कूल कसरावद, बीकेजी स्कूल खरगोन, देवी रूकमणि स्कूल खरगोन, सरदार पटेल स्कूल मंडलेश्वर, इंटरनेशनल स्कूल बड़गांव खरगोन, आदित्य ऐकेडमी खरगोन थे। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल गोपालपुरा खरगोन आदि ने हिस्सा लिया था। तो वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्रीड़ा प्रभारी हबीब बेग मिर्जा सहित विभिन्न विद्यालयों के खेल प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन- फोटो : credit

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed