सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khargone News ›   Jagadguru Mauli Sarkar received death threats

Khargone: जगद्गुरु माउली सरकार को मिली जान से मारने की धमकी, खत में लिखा ‘अयोध्या जाना पड़ेगा महंगा’

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 14 Jan 2024 01:14 PM IST
सार

Khargone: खरगोन जिले के बड़वाह स्थित नर्मदा उत्तर तट के प्रमुख संतों में से एक जगद्गुरु रामानंदाचार्य राम राजेश्वराचार्य जी महाराज (माउली सरकार) को एक गुमनाम खत के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दें कि यह खत जगद्गुरु को उनके महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रुकमणि विदर्भ पीठ कोंडन्यपूर स्थित आश्रम में मिला है।

विज्ञापन
Jagadguru Mauli Sarkar received death threats
जांच में जुटी पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बड़वाह नगर सहित देश के बड़े सन्तों में से एक जगद्गुरु माउली सरकार के नाम से प्रसिद्ध संत को एक धमकी भरा खत मिला है, जिसमें उन्हें अयोध्या आने जाने के मार्ग में जान से मार दिए जाने की धमकी दी गई है। उन्हें यह खत अमरावती जिले के रुकमणि विदर्भ पीठ कोंडन्यपूर स्थित आश्रम में मिला है।

Trending Videos


बता दें कि जगद्गुरु बीते डेढ़ माह से अपनी मुख्य पीठ पर इसी आश्रम में है। खत में उल्लेख किया गया है की वे अपने बयानों में आदिवासी हिन्दू समाज एवं धर्म, राष्ट्र जागरण की बार-बार बात कर रहे है। जिसे लेकर ही उन्हें यह धमकी भरा खत अज्ञात लोगों ने भेजा है। इतना ही नहीं इस खत में उन्हें अयोध्या से आने-जाने के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई है। हालाँकि इस संबंध में जगद्गुरु ने कहा की वे संत है और संत का जीवन राष्ट्र एवं धर्म को समर्पित रहता है। वे अपने धर्म एवं देश जागरण के कार्य में पूरी ताकत के साथ जुटे रहेंगे। साथ ही प्रभु राम के दर्शन के लिए भी अवश्य जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस छानबीन में जुटी
जगद्गुरु ने मीडिया से चर्चा में बताया की यह खत शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उनके गादी स्थान पर आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश पाटिल को मिला है। चूँकि आश्रम ट्रस्ट की मीटिंग थी तो उस समय सभी ट्रस्टी मौजूद थे। लेकिन इस दौरान जगद्गुरु आश्रम में मौजूद नहीं थे। शाम 6 बजे जब वे आश्रम लौटे तो उन्हें यह खत सुरेश पाटिल द्वारा बताया गया। हालांकि उन्होंने बताया कि वे हिन्दू है, हिन्दू जागरण, धर्म प्रचार उनका धर्म है। वे किसी भी धमकियों से डरने वाले नहीं है। इस धमकी भरे खत की शिकायत आश्रम ट्रस्ट के सदस्यों ने क्षेत्र के कुर्रा पुलिस थाने में की है। जिसे लेकर स्थानीय महाराष्ट्र पुलिस भी छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed