सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khargone News ›   Special awareness campaign will be run against spreading wrong information related to exam paper leak

Khargone News: परीक्षा पेपर लीक संबंधी गलत जानकारी फैलाये जाने को लेकर चलेगा विशेष जागरूकता अभियान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 24 Jan 2024 08:13 AM IST
सार

Khargone News: मध्यप्रदेश में होने वाली माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं के भी सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो जाने जैसी भ्रामक और गलत जानकारी फैलाए जाने को लेकर सभी जिला कलेक्टर्स को स्कूल शिक्षा विभाग ने जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किये हैं। यही नहीं, इस अभियान में शिक्षा विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को सक्रिय सहयोग करने के निर्देश दिये गये है।

विज्ञापन
Special awareness campaign will be run against spreading wrong information related to exam paper leak
माध्यमिक शिक्षा मंडल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खरगोन जिले में स्थानीय प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा के समय विद्यार्थियों से धोखाधड़ी कर उन्हें फर्जी पेपर उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक आने के साथ ही सोशल मीडिया पर विद्यार्थियों से धोखाधड़ी करने वाले कई ग्रुप सक्रिय हो जाते है। यह ग्रुप झूठी जानकारी देकर भ्रम की स्थिति पैदा करते है। कई ग्रुप पैसों की मांग करते है और विद्यार्थियों को फर्जी पेपर उपलब्ध कराते है। इसके अलावा यह ग्रुप विद्यार्थियों को विभिन्न गेमिंग और अन्य हानिकारक सामग्री उपलब्ध कराने वाले एप्स से भी जोड़ देते है। 

Trending Videos


स्वयंसेवी संगठनों संग चलाएंगे जागरूकता अभियान
स्थानीय प्रशासन के अनुसार इस तरह से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को आर्थिक हानि होने के साथ मानसिक तकलीफ का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे ग्रुप जालसाजी करके विद्यार्थियों से यूपीआई डिटेल्स भी प्राप्त कर लेते है और ब्लेकमेल भी करते है। इन गतिविधियों के रोकने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर जनजागरूकता अभियान चलाने का प्रयास कर रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


तत्काल सूचना देने की अपील 
स्कूल शिक्षा विभाग ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि उनके साथ इस तरह के कोई भी प्रस्ताव सोशल मीडिया एवं अन्य साधनों से प्राप्त होते है तो उन पर विश्वास न करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और कलेक्ट्रेट में इसकी जानकारी दें। इन सोशल ग्रुप के खिलाफ पुलिस के माध्यम से तत्काल कार्रवाई की जायेगी। विभाग ने सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूल से इस मामले में सजग रहने के लिये कहा है। स्कूल प्रबंधकों से कहा गया है कि इस बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया जायें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed