सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khargone News ›   Woman Sarpanch assaulted when she went to remove encroachment

Khargone News: अतिक्रमण हटवाने गई महिला सरपंच के साथ मारपीट, पुलिस बल की थी मौजूदगी, एएसपी बोले- देख लेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 14 Jan 2024 01:33 PM IST
सार

Khargone News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस बल की मौजूदगी में एक महिला सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला सरपंच ग्राम पंचायत की ओर से पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाने गई थीं, जहां अतिक्रमण कर्ताओं ने महिला सरपंच के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बनकर खड़े रहे, जिसकी शिकायत महिला सरपंच ने एसपी कार्यालय में की है।

विज्ञापन
Woman Sarpanch assaulted when she went to remove encroachment
अतिक्रमण हटवाने गई महिला सरपंच के साथ मारपीट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खरगोन जिले की टांडाबरुड ग्राम पंचायत क्षेत्र में पुलिस अमले के साथ अतिक्रमण हटाने गई महिला सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज सरपंच सहित ग्रामीण और पंच देर शाम एसपी कार्यालय पहुंचे थे, जहां एएसपी तरुणेंद्र सिंह से मुलाकात में शिकायती आवेदन सौंपते हुए सरपंच रोशन कुमरावत ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत पर शुक्रवार दोपहर पंचायत अमले और पुलिस के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।

Trending Videos


इस दौरान सुभाष रामचंद्र कुमरावत, लोकेश, अंतिम द्वारा सार्वजनिक गली में गेट लगाकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान हाथ, मुक्के से मारपीट शुरु कर दी। सुभाष ने कहा कि अभी तलवार लेकर आता हूं, काट डालेंगे। इसी दौरान वहां मौजूद कैलाश कुमरावत, सत्यनारायण, ताराचंद आदि ने बीच-बचाव किया। सरपंच ने आरोप लगाया कि इस विवाद के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन वह मुकदर्शक बने रहे और उनकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस बल ने नहीं की कोई कार्रवाई

इधर, मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए सरपंच रोशनी कुमरावत ने बताया कि ग्राम पंचायत बरुड़ में शासकीय मार्ग पर जो अतिक्रमण कर रखा था सुभाष पिता रामचंद्र ने, जिसे तुड़वाने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से में सरपंच वहां पहुंची थी। तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट करी और पुलिस जवान, टीआई सर और महिला पुलिस के होते हुए भी उन्होंने कोई भी कार्रवाई नहीं करी और ना ही कोई बीच बचाव किया। इसलिए अब मेरी यही मांग है कि उन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ।


अनियमितता बरतने वालों को देख लेंगे 
वहीं इस पूरे मामले में खरगोन एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि महिला सरपंच रोशनी ने एक आवेदन पत्र कार्यालय में आकर दिया है, जिस पर थाना प्रभारी बरूढ़ को लीगल एक्शन के लिए बोला गया है। साथ ही महिला सरपंच का मेडिकल कराया जा रहा है और उसमें एफआईआर करी जाएगी। साथ ही पुलिस द्वारा जो अनियमितता की गई है उसे भी देखा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed