Hindi News
›
Madhya Pradesh
›
MP Weather Update: Rain has given relief to the people from the heat, rain with strong winds is expected in many districts of the state
{"_id":"62b18d659c721b173452a273","slug":"mp-weather-update-rain-has-given-relief-to-the-people-from-the-heat-rain-with-strong-winds-is-expected-in-many-districts-of-the-state","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Update: बारिश ने लोगों को गर्मी से दी राहत, प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Update: बारिश ने लोगों को गर्मी से दी राहत, प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: अंकिता विश्वकर्मा
Updated Tue, 21 Jun 2022 02:50 PM IST
सार
मध्य प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रवेश से कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर संभाग के कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है।
MP में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मध्य प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रवेश से कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि प्रदेश के चंबल संभाग के जिले तथा ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, आगर जिलों में अब भी मानसून सक्रिय नहीं हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग के अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों वर्षा दर्ज की गई। छपारा, गौहरगंज, नागदा, पचौर में 8 सेमी, परसवाडा में 7 सेमी अनूपपुर, बहोरीबंद, देवेन्द्रनगर, गुलाबगंज, रायसेन, खाचरौद, नर्मदापुरम में 5 सेमी वर्षा दर्ज की गई है।
बारिश के चलते ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ग्वालियर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से विशेषरूप से कम, सागर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य, रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा। सोमवार को प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39°C खरगोन में दर्ज किया।
सोमवार को प्रदेश के चार बड़े शहरों का तापमान
भोपाल अधिकतम 34.7 न्यूनतम 22.4, इंदौर अधिकतम 35.4 न्यूनतम 21.6, ग्वालियर अधिकतम 34.4 न्यूनतम 25.2, जबलपुर अधिकतम 33.2 न्यूनतम 21.8 दर्ज किया गया।
इन संभागों में हो सकती है हल्की से तेज बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार को रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि डिंडोरी, बैतूल, बालाघाट, राजगढ़, रायसेन, धार, उज्जैन, अनूपपुर, मंडला एवं सिवनी जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है।
रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों में गरज के साथ बिजली चमकने / गिरने एवं तेज हवा चलने के आसार व्यक्त किए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से भारी वर्षा एवं गरज चमक के समय इलेक्ट्रानिक और बिजली के उपकरणों का उपयोग करने से बचने, दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचने और पेड़ों के नीचे खड़े ने होने की चेतावनी जारी की है।
विस्तार
मध्य प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रवेश से कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि प्रदेश के चंबल संभाग के जिले तथा ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, आगर जिलों में अब भी मानसून सक्रिय नहीं हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग के अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों वर्षा दर्ज की गई। छपारा, गौहरगंज, नागदा, पचौर में 8 सेमी, परसवाडा में 7 सेमी अनूपपुर, बहोरीबंद, देवेन्द्रनगर, गुलाबगंज, रायसेन, खाचरौद, नर्मदापुरम में 5 सेमी वर्षा दर्ज की गई है।
बारिश के चलते ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ग्वालियर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से विशेषरूप से कम, सागर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य, रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा। सोमवार को प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39°C खरगोन में दर्ज किया।
सोमवार को प्रदेश के चार बड़े शहरों का तापमान
भोपाल अधिकतम 34.7 न्यूनतम 22.4, इंदौर अधिकतम 35.4 न्यूनतम 21.6, ग्वालियर अधिकतम 34.4 न्यूनतम 25.2, जबलपुर अधिकतम 33.2 न्यूनतम 21.8 दर्ज किया गया।
इन संभागों में हो सकती है हल्की से तेज बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार को रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि डिंडोरी, बैतूल, बालाघाट, राजगढ़, रायसेन, धार, उज्जैन, अनूपपुर, मंडला एवं सिवनी जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है।
रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों में गरज के साथ बिजली चमकने / गिरने एवं तेज हवा चलने के आसार व्यक्त किए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से भारी वर्षा एवं गरज चमक के समय इलेक्ट्रानिक और बिजली के उपकरणों का उपयोग करने से बचने, दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचने और पेड़ों के नीचे खड़े ने होने की चेतावनी जारी की है।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।