सतना के मैहर में दामोदर रोपवे प्रबंधन की लापरबाही से कई श्रद्धालु हवा में अटक गए। बता दें कि तूफान में भी रोपवे चल रहा था, जब हवा की रफ्तार बढ़ गई और लाइट चली गई तो अचानक बीच में ही रोपवे को रुक गया। करीब आधे घंटे तक रोपवे की ट्रॉलियां हवा में लटकती रहीं। श्रद्धालु रोपवे की ट्रॉलियों में हवा में लटके रहे। करीब 80 लोग हवा में अटक गए थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। भक्तों ने बताया कि लगा कि कोई अनहोनी होने वाली है। 28 ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालु फंस गए।
बता दें कि दोपहर करीब 3 बजे आंधी व बारिश होने से लाइट गई और ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया था। श्रद्धालुओं को ट्र्रॉलियों से सुरक्षित निकाल लिया गया है। ट्रॉलियों से उतरे लोगों का कहना है कि ये रोपवे प्रबंधन की लापरबाही है। या तो मौसम को देखते हुए रोपवे नहीं चलाया जाना था, या फिर श्रद्धालुओं को बीच में लटकाकर नहीं रखना था। एक महिला ने बताया कि लगा कि जान जाएगी आज तो। बता दें कि यहां कुल 32 ट्रॉलियां हैं, जिनमें से 2-2 ट्रॉली हमेशा स्टेशन पर रहती हैं, जबकि बाकी ट्रॉलियां चलती रहती हैं।
बता दें कि सतना जिले में मौसम ने करवट ली और जिले के मझगवां, कोठी, बिरसिंहपुर, कोटर, नागौद कस्बे में आज अचानक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरु हो गई, जोरदार बारिश के दौरान कुछ जगहों पर छोटे छोटे ओले भी गिरे।
विस्तार
सतना के मैहर में दामोदर रोपवे प्रबंधन की लापरबाही से कई श्रद्धालु हवा में अटक गए। बता दें कि तूफान में भी रोपवे चल रहा था, जब हवा की रफ्तार बढ़ गई और लाइट चली गई तो अचानक बीच में ही रोपवे को रुक गया। करीब आधे घंटे तक रोपवे की ट्रॉलियां हवा में लटकती रहीं। श्रद्धालु रोपवे की ट्रॉलियों में हवा में लटके रहे। करीब 80 लोग हवा में अटक गए थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। भक्तों ने बताया कि लगा कि कोई अनहोनी होने वाली है। 28 ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालु फंस गए।
बता दें कि दोपहर करीब 3 बजे आंधी व बारिश होने से लाइट गई और ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया था। श्रद्धालुओं को ट्र्रॉलियों से सुरक्षित निकाल लिया गया है। ट्रॉलियों से उतरे लोगों का कहना है कि ये रोपवे प्रबंधन की लापरबाही है। या तो मौसम को देखते हुए रोपवे नहीं चलाया जाना था, या फिर श्रद्धालुओं को बीच में लटकाकर नहीं रखना था। एक महिला ने बताया कि लगा कि जान जाएगी आज तो। बता दें कि यहां कुल 32 ट्रॉलियां हैं, जिनमें से 2-2 ट्रॉली हमेशा स्टेशन पर रहती हैं, जबकि बाकी ट्रॉलियां चलती रहती हैं।
बता दें कि सतना जिले में मौसम ने करवट ली और जिले के मझगवां, कोठी, बिरसिंहपुर, कोटर, नागौद कस्बे में आज अचानक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरु हो गई, जोरदार बारिश के दौरान कुछ जगहों पर छोटे छोटे ओले भी गिरे।