{"_id":"6916aa161b809be4ab03ed4d","slug":"newly-married-womans-body-found-hanging-uproar-continues-for-hours-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3627343-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: नव विवाहिता का पेड़ से लटका मिला शव, घंटों चला हंगामा, चार थानों की पुलिस ने संभला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: नव विवाहिता का पेड़ से लटका मिला शव, घंटों चला हंगामा, चार थानों की पुलिस ने संभला मोर्चा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Fri, 14 Nov 2025 11:36 AM IST
सार
पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कराने के बाद मामला शांत हुआ। तीन वर्ष पूर्व हुए विवाह के बाद अब तक किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस ने पति को थाने में बैठाकर पूछताछ की और शव का पोस्टमार्टम कराया।
विज्ञापन
सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ब्यौहारी थाना क्षेत्र में नव विवाहिता की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया, नवविवाहिता के माइके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए घंटों तक हंगामा किया। यह घटनाक्रम तब हुआ जब महिला का शव घर से नजदीक एक पेड़ में फंदे में लटकता मिला। जानकारी के बाद दोनों पक्ष के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। महिला के मायके पक्ष के लोग सैकड़ों की तादाद में मौके पर पहुंच गए, क्योंकि महिला का मायका पड़ोस के ही गांव में है। घटना की जानकारी लगते ही ब्यौहारी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस पंचनामा कार्रवाई शुरू करने वाली थी।
विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस को पंचनामा करने से मना कर दिया। लाइन ऑर्डर की स्थिति देखते हुए चार थानों के थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ब्यौहारी एसडीओपी ने मोर्चा संभाला। घंटों चले हंगामा के बाद मायके पक्ष के लोगों की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कराई। तब कहीं जा कर मामला शांत हुआ। महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप था कि पति दहेज में कार और नकद रुपये की मांग कर रहा था। नहीं देने पर उसने हमारी पुत्री की हत्या कर शव को फंदे में लटका दिया है।
पुलिस के अनुसार ब्यौहारी के तेंदुआड गांव में माधुरी पटेल पति जयप्रकाश (24) का शव ससुराल घर से नजदीक एक महुआ के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। पति जयप्रकाश ने थाने पहुंच कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। माधुरी का मायका भी पड़ोस के गांव में है। इधर पति पुलिस को सूचना देने थाने पहुंचा। तभी मौके पर महिला के मायके पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने माधुरी के पति जयप्रकाश को थाने में बैठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने बताया माधुरी का विवाह जयप्रकाश के साथ तीन वर्ष पहले ही हुआ था। शादी के बाद से अब तक थाने में कोई शिकायत न तो माधुरी ने दर्ज करवाई थी और न ही मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर कोई आरोप लगाया था। अब तीन साल बाद महिला का शव फंदे में लटकता मिला है।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट से कलेक्टर छतरपुर को अवमानना नोटिस, पट्टे की जमीन अभिलेख में दर्ज न करने पर कार्रवाई
मायके पक्ष का आरोप है कि माधुरी का पति और सास ने मिलकर माधुरी की हत्याकर उसके शव को महुआ के पेड़ में लटका दिया है। मायके पक्ष के लोगों का कहना था कि मौके पर पति को बुलाया जाए, लेकिन माहौल गड़बड़ देखते हुए पुलिस ने माधुरी के पति जयप्रकाश को थाने में बैठा लिया था।
कई घंटे बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने फिर अपने कब्जे में शव लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई है। पुलिस का कहना है कि मामले में मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है। जिस पर हम जांच कर रहे हैं। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। शादी के बाद से ही माधुरी का पति कार और नगद रुपए मांग रहा था, ऐसा आरोप माइके पक्ष के लोगों ने लगाया है, हम जांच कर रहे हैं।
Trending Videos
विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस को पंचनामा करने से मना कर दिया। लाइन ऑर्डर की स्थिति देखते हुए चार थानों के थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ब्यौहारी एसडीओपी ने मोर्चा संभाला। घंटों चले हंगामा के बाद मायके पक्ष के लोगों की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कराई। तब कहीं जा कर मामला शांत हुआ। महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप था कि पति दहेज में कार और नकद रुपये की मांग कर रहा था। नहीं देने पर उसने हमारी पुत्री की हत्या कर शव को फंदे में लटका दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार ब्यौहारी के तेंदुआड गांव में माधुरी पटेल पति जयप्रकाश (24) का शव ससुराल घर से नजदीक एक महुआ के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। पति जयप्रकाश ने थाने पहुंच कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। माधुरी का मायका भी पड़ोस के गांव में है। इधर पति पुलिस को सूचना देने थाने पहुंचा। तभी मौके पर महिला के मायके पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने माधुरी के पति जयप्रकाश को थाने में बैठा लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने बताया माधुरी का विवाह जयप्रकाश के साथ तीन वर्ष पहले ही हुआ था। शादी के बाद से अब तक थाने में कोई शिकायत न तो माधुरी ने दर्ज करवाई थी और न ही मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर कोई आरोप लगाया था। अब तीन साल बाद महिला का शव फंदे में लटकता मिला है।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट से कलेक्टर छतरपुर को अवमानना नोटिस, पट्टे की जमीन अभिलेख में दर्ज न करने पर कार्रवाई
मायके पक्ष का आरोप है कि माधुरी का पति और सास ने मिलकर माधुरी की हत्याकर उसके शव को महुआ के पेड़ में लटका दिया है। मायके पक्ष के लोगों का कहना था कि मौके पर पति को बुलाया जाए, लेकिन माहौल गड़बड़ देखते हुए पुलिस ने माधुरी के पति जयप्रकाश को थाने में बैठा लिया था।
कई घंटे बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने फिर अपने कब्जे में शव लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई है। पुलिस का कहना है कि मामले में मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है। जिस पर हम जांच कर रहे हैं। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। शादी के बाद से ही माधुरी का पति कार और नगद रुपए मांग रहा था, ऐसा आरोप माइके पक्ष के लोगों ने लगाया है, हम जांच कर रहे हैं।