{"_id":"6565b1297bda6e5ba50fe0a6","slug":"two-parties-clashed-over-setting-up-shop-in-parasia-4-injured-in-lathi-fighting-3-referred-to-chhindwara-2023-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: परासिया में दुकान लगाने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष; लाठी बाजी में चार घायल, तीन छिंदवाड़ा रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: परासिया में दुकान लगाने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष; लाठी बाजी में चार घायल, तीन छिंदवाड़ा रेफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 28 Nov 2023 02:51 PM IST
सार
Chhindwara Hindi News: परासिया में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में लाठी बाजी हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए। तीन घायलों को छिंदवाड़ा रेफर कर दिया गया है। दोनों तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
आपस में लठैती करते दो पक्ष
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दो पक्ष के लोग बुरी तरह से लाठी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला अंबेडकर चौक का है, जहां पर कैरेट टकराने को लेकर दो फल विक्रेताओं का आपस में विवाद हो गया। विवाद में एक पक्ष ने डंडे से दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन को छिंदवाड़ा रेफर किया गया है। घटना सोमवार दोपहर की है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, परासिया में अंबेडकर चौक पर पुलिस थाने की चारदीवारी से लगकर फलों की दुकान है। जहां अख्तर और अल्ताफ की दुकान एक-दूसरे के बगल में है। बताया जा रहा है कि किसी कर्मचारी से कैरेट को धक्का लगने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष के लोग बड़ी संख्या में आए और डंडे से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों को आसपास के दुकानदारों और परिचितों ने समझाने की कोशिश की। विवाद को खत्म कराने का प्रयास किया। इस बीच बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर टीआई जिगोतिन मसराम अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की। उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लिए हैं। बताया जा रहा है कि एक पक्ष से अख्तर को चोट आई है। वहीं, दूसरे पक्ष से इकबाल, अल्ताफ और दीन मोहम्मद को चोट आई है। घायल इकबाल, अल्ताफ और दीन मोहम्मद को छिंदवाड़ा रेफर किया गया है।
एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि इकबाल खान की शिकायत पर बिट्टू उर्फ आकाश डेहरिया, अख्तर, वाहिद, आरिफ, मोनू और सुनील के खिलाफ 294, 323, 324, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अख्तर का बयान खबर लिखे जाने तक लिया जा रहा था। अख्तर की शिकायत पर दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मामला कायम किया जा रहा है। दरअसल, दोनों पक्षों के बीच व्यवसाय को लेकर प्रतिद्वंद्विता है, जिसने अब विवाद का रूप ले लिया है।