{"_id":"691419f84608caee790ad07d","slug":"fake-facebook-id-name-of-ujjain-sp-first-asking-number-andattempting-to-defraud-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3619770-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: एसपी साहब की आईडी पर बिक रहा सामान! 75 हजार में मिल रहा घर का पूरा फर्नीचर, जानें क्या है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: एसपी साहब की आईडी पर बिक रहा सामान! 75 हजार में मिल रहा घर का पूरा फर्नीचर, जानें क्या है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:30 AM IST
सार
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस फर्जी आईडी को जल्द बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
फर्जी आईडी से भेजे जाते हैं ऐसे मैसेज।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इन दिनों उज्जैन एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने की साजिश रची जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आईडी बंद कराने के भी प्रयास हो रहे हैं। इसमें फेसबुक के मैसेंजर पर लोगों को मैसेज किए जाते हैं। इसमें सबसे पहले जय हिंद बोला जाता है। फिर नाम पूछा जाता है। फिर मोबाइल नंबर पूछकर सीआरपीएफ वाले एक दोस्त का ट्रांसफर होने की बात कही जाती है। इसके बाद घरेलू सामान खरीदने की गुजारिश की जाती है। ऐसा करके ठगी करने का प्रयास होता है। ये चेटिंग एसपी संतीश कुमार के नाम पर बनी एक फेक आईडी से होती है।
पुलिस के अनुसार उज्जैन में ऐसे मैसेज काफी लोगों को मिल चुके हैं, जिन्होंने इसकी जानकारी एसपी प्रदीप शर्मा को भी दी है। जब इस मामले में एसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस आईडी को बंद करवाया जाएगा। पुलिस के अनुसार एसपी प्रदीप शर्मा की फर्जी आईडी से बात करने के बाद लोगों के पास मोबाइल नंबर 9694004808 से संतोष कुमार के नाम पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा जाता है। इसके अलावा उन्हें घर के सामान जैसे टीवी, सोफा सेट आदि की फोटो भेजी जाती है। सामान ज्यादा होता है और कीमत कम। सारे सामान की कीमत 75 हजार बताते हुए लोगों को ठगने का प्रयास किया जाता है।
ये भी पढ़ें- बिना डॉक्टर पर्ची दवा बेचने का मामला, चार साल की बच्ची की मौत पर मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
इनके पास पहुंचे फर्जी आईडी से मैसेज
पुलिस के अनुसार फर्जी आईडी से करीब 15 लोगों के मैसेज पहुंचे हैं। इनकी सूची तैयार की गई है। इन लोगों का कहना है कि फर्जी आईडी को जल्द से जल्द इसे बंद किया जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार उज्जैन में ऐसे मैसेज काफी लोगों को मिल चुके हैं, जिन्होंने इसकी जानकारी एसपी प्रदीप शर्मा को भी दी है। जब इस मामले में एसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस आईडी को बंद करवाया जाएगा। पुलिस के अनुसार एसपी प्रदीप शर्मा की फर्जी आईडी से बात करने के बाद लोगों के पास मोबाइल नंबर 9694004808 से संतोष कुमार के नाम पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा जाता है। इसके अलावा उन्हें घर के सामान जैसे टीवी, सोफा सेट आदि की फोटो भेजी जाती है। सामान ज्यादा होता है और कीमत कम। सारे सामान की कीमत 75 हजार बताते हुए लोगों को ठगने का प्रयास किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बिना डॉक्टर पर्ची दवा बेचने का मामला, चार साल की बच्ची की मौत पर मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
इनके पास पहुंचे फर्जी आईडी से मैसेज
पुलिस के अनुसार फर्जी आईडी से करीब 15 लोगों के मैसेज पहुंचे हैं। इनकी सूची तैयार की गई है। इन लोगों का कहना है कि फर्जी आईडी को जल्द से जल्द इसे बंद किया जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए।