सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Ujjain News: Pakistani Woman Living in India for 41 Years After Marriage Seeks Citizenship from Authorities

Ujjain News: 41 साल पहले पाकिस्तान से शादी करके आई रुखसाना को अब तक नहीं मिली नागरिकता, प्रशासन से लगाई गुहार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 11 Nov 2025 11:25 PM IST
सार

शादी करके भारत आई पाकिस्तानी नागरिक रुखसाना को 41 साल बाद भी भारतीय नागरिकता नहीं मिल पाई है।
 

विज्ञापन
Ujjain News: Pakistani Woman Living in India for 41 Years After Marriage Seeks Citizenship from Authorities
रुखसाना को 41 साल बाद भी नहीं मिली नागरिकता
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज 11 नवंबर की जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने वहां मौजूद अधिकारियों को हैरान कर दिया। जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने बताया कि 41 साल से भारत में रहने के बाद भी वह आज तक पाकिस्तानी नागरिक है। महिला को अब तक भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकी है।

Trending Videos


महिला का नाम रुखसाना कुरैशी है, जो अपनी बेटी सबा कुरैशी के साथ नागरिकता दिलाने की गुहार लेकर जनसुनवाई में पहुंची थीं। रुखसाना ने बताया कि वे पिछले एक साल से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने उन्हें एडीएम कार्यालय भेजा, जहां उनकी शिकायत दर्ज की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


गीता कॉलोनी में रहने वाली रुखसाना कुरैशी शादी से पहले वे पाकिस्तान के पेशावर शहर में रहती थीं। वर्ष 1984 में उनकी शादी उज्जैन निवासी हाफिज कुरैशी से हुई थी। शादी के बाद से ही वे भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं। उन्होंने बताया कि 41 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें: Chhatarpur News: नाबालिग की तलाश में दंडवत करते हुए एसपी ऑफिस पहुंची मां, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

उन्होंने बताया कि भारत में रहते हुए उन्हें हर दो साल में रेसिडेंशियल परमिट का नवीनीकरण कराने के लिए एसपी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए उन्होंने एक वर्ष पहले भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था लेकिन उस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ।

रुखसाना ने बताया कि उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट अप्रैल 2026 में समाप्त हो जाएगा। उन्होंने चिंता जताई कि यदि समय रहते भारतीय नागरिकता नहीं मिली तो उन्हें कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि मैं 41 साल से भारत में रह रही हूं, मेरा परिवार और बच्चे सब यहीं हैं। मेरे पति अब इस दुनिया में नहीं हैं। हर दो साल में वीजा और परमिट नवीनीकरण कराना बहुत मुश्किल हो गया है। मैं चाहती हूं कि मुझे जल्द से जल्द भारत की नागरिकता मिल जाए।

फिलहाल प्रशासन ने महिला की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी जल्द ही नागरिकता प्रक्रिया में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed