सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Posing as Naga Sadhus, looted threatened to burn people ashes, police nabbed interstate gang 30 minutes.

Ujjain News: अंतर्राज्यीय चोर गैंग का भंडाफोड़, नागा साधु बनकर की लूटपाट, सात आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Wed, 12 Nov 2025 07:45 AM IST
सार

घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी की और मात्र 30 मिनट में दिल्ली-हरियाणा के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट का सामान और सिल्वर अर्टीगा कार बरामद की है।

विज्ञापन
Posing as Naga Sadhus, looted threatened to burn people ashes,  police nabbed interstate gang 30 minutes.
पुलिस गिरफ्त में लुटेरे। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में नागा साधु बनकर लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गैंग का भंडाफोड़ कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कार सवार युवक को रोककर एक लाख से अधिक सोने की अंगूठी और 5 हजार नकद लूट लिए गए। पुलिस ने 30 मिनट के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

दरअसल, कालियादेह के रहने वाले मंसूर अली पटेल ने डायल 112 पर सूचना दी थी। उसने बताया कि सात अज्ञात लोगों ने उनकी कार को निमनवासा मोड़ रोका था। पीड़ित ने बताया कि 7 लोगों में चार साधु वेशधारी थे। आरोपियों ने उनकी कार रोककर एक लाख की दो सोने की अंगूठियां और नकद पांच हजार रुपये लूट लिए। आरोपियों ने उन्हें 'भस्म कर देने' की धमकी दी और एक सिल्वर अर्टीगा कार में फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। थाना नरवर पुलिस ने पालखंदा चेकिंग प्वाइंट पर संदिग्ध कार को रोका। इसमें सवार दिल्ली-हरियाणा निवासी सात बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से लूट का सामान और वारदात में शामिल कार को भी जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें- बैहर में बीच बाजार खौफनाक वारदात, दम निकलने तक युवक काटता रहा लड़की का गला, हिरासत में आरोपी

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान अली नाथ (20) निवासी हरियाणा, मगन नाथ (19) निवासी दिल्ली, अरुण नाथ (25) निवासी हरियाणा, राजेश नाथ (41) निवासी दिल्ली, रुमाल नाथ (60) निवासी दिल्ली, बिरजू नाथ (45) निवासी दिल्ली और राकेश कुमार (45) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों नेउज्जैन, घटिया, देवास और शाजापुर में भी इसी तरह की वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस ने गिरोह के आपराधिक नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर समय तत्पर है। साथ ही शहरवासियों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना डायल 112 पर दें। आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed