{"_id":"69114db6421d2ae0b80b00e2","slug":"the-weather-changed-the-cold-increased-in-the-district-people-started-wearing-warm-clothes-umaria-news-c-1-1-noi1225-3612030-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria Weather: सुबह-शाम बढ़ी ठिठुरन, एक सप्ताह में 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria Weather: सुबह-शाम बढ़ी ठिठुरन, एक सप्ताह में 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने की संभावना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Mon, 10 Nov 2025 08:43 AM IST
सार
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। बदलते मौसम के कारण लोगों की दिनचर्या और बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग में तेजी आई है।
विज्ञापन
मौसम में आया बदलाव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मौसम ने एकदम करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंडी हवाओं के असर से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है। दिन में धूप निकलने के बावजूद लोगों को अब हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। वहीं रात के समय तो हालत यह है कि बिना गर्म कपड़ों के रहना मुश्किल हो गया है।
पिछले हफ्ते तक जिले में गर्मी जैसा माहौल बना हुआ था। लोग आधी रात तक आराम से बाहर टहलते नजर आते थे, लेकिन बीते तीन दिनों से हवा के रुख ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। खासकर सुबह की ओस और शाम को चलने वाली ठंडी बयार से लोगों को ठंड महसूस होने लगी है। ग्रामीण इलाकों में तो लोग सुबह-सुबह अलाव जलाकर अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का असर धीरे-धीरे मध्य प्रदेश के इलाकों में पहुंच रहा है। आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। विभाग ने संकेत दिए हैं कि नवंबर के मध्य तक ठंड पूरी तरह से दस्तक दे देगी।
बदलते मौसम का असर अब लोगों की दिनचर्या पर भी दिखने लगा है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दफ्तर जाने वाले कर्मचारी तक अब स्वेटर और जैकेट पहनकर निकल रहे हैं। बाजारों में भी गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ने लगी है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में ही ऊनी वस्त्रों की मांग अचानक बढ़ गई है। खासतौर पर बच्चों के स्वेटर और महिलाओं के शॉल की खरीददारी तेजी से हो रही है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, प्रदेश के कई शहरों में टूटा ठंड का रिकॉर्ड
सतर्क रहने की सलाह
इधर, चिकित्सकों ने भी लोगों को इस बदलते मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय अचानक तापमान में गिरावट से सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को खास ध्यान रखने की जरूरत है। शहर के कुछ हिस्सों में लोगों ने अब रजाइयां और कंबल भी निकाल लिए हैं। वहीं चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। शाम के वक्त लोग ठंडी हवाओं के बीच गरम चाय या कॉफी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।
तापमान गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई है। ऐसे में जिलेवासियों को आने वाले दिनों में और कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना होगा। कुल मिलाकर उमरिया में अब ठंड का अहसास शुरू हो गया है और लोगों ने अपने गर्म कपड़े अलमारी से निकालकर पहनने शुरू कर दिए हैं।
Trending Videos
पिछले हफ्ते तक जिले में गर्मी जैसा माहौल बना हुआ था। लोग आधी रात तक आराम से बाहर टहलते नजर आते थे, लेकिन बीते तीन दिनों से हवा के रुख ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। खासकर सुबह की ओस और शाम को चलने वाली ठंडी बयार से लोगों को ठंड महसूस होने लगी है। ग्रामीण इलाकों में तो लोग सुबह-सुबह अलाव जलाकर अपने दिन की शुरुआत कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का असर धीरे-धीरे मध्य प्रदेश के इलाकों में पहुंच रहा है। आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। विभाग ने संकेत दिए हैं कि नवंबर के मध्य तक ठंड पूरी तरह से दस्तक दे देगी।
बदलते मौसम का असर अब लोगों की दिनचर्या पर भी दिखने लगा है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दफ्तर जाने वाले कर्मचारी तक अब स्वेटर और जैकेट पहनकर निकल रहे हैं। बाजारों में भी गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ने लगी है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में ही ऊनी वस्त्रों की मांग अचानक बढ़ गई है। खासतौर पर बच्चों के स्वेटर और महिलाओं के शॉल की खरीददारी तेजी से हो रही है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, प्रदेश के कई शहरों में टूटा ठंड का रिकॉर्ड
सतर्क रहने की सलाह
इधर, चिकित्सकों ने भी लोगों को इस बदलते मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय अचानक तापमान में गिरावट से सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को खास ध्यान रखने की जरूरत है। शहर के कुछ हिस्सों में लोगों ने अब रजाइयां और कंबल भी निकाल लिए हैं। वहीं चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। शाम के वक्त लोग ठंडी हवाओं के बीच गरम चाय या कॉफी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।
तापमान गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने आने वाले हफ्ते में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई है। ऐसे में जिलेवासियों को आने वाले दिनों में और कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना होगा। कुल मिलाकर उमरिया में अब ठंड का अहसास शुरू हो गया है और लोगों ने अपने गर्म कपड़े अलमारी से निकालकर पहनने शुरू कर दिए हैं।