UP: भगवान बुद्ध की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने पर पथराव, दो सिपाही समेत कई लोग जख्मी, गांव में फोर्स तैनात
लखीमपुर खीरी के पसगवां कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को गांव पैकीपुर में किसी ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसे लेकर मंगलवार को दो पक्षों के लोग भिड़ गए। पथराव हो गया, जिससे गांव में दहशत फैल गई।
विस्तार
लखीमपुर खीरी के पसगवां कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को गांव पैकीपुर में अराजकतत्वों ने आंबेडकर पार्क में भगवान बुद्ध की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इससे कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। बताया जाता है कि आक्रोशित भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एसडीएम ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हो सका।
खलिहान की भूमि पर गांव की आरख बिरादरी के सदस्यों ने 22 जनवरी को श्री रामोत्सव को लेकर श्रीराम का झंडा लगाकर भंडारे का आयोजन किया था। सोमवार को आठ बजे गांव के दूसरी बिरादरी के लोगों ने उसी भूमि पर संत रविदास की मूर्ति स्थापित कर दी, जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने आमने आ गए। इसी बीच पार्क में पहले स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
बरेली बवाल: अब तक 15 आरोपियों की पहचान... गिरफ्तारी एक की भी नहीं; तलाश में दबिश दे रही पुलिस
भगवान बुद्ध की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए। विरोध प्रदर्शन करते हुए ईंट-पत्थर फेंकने लगे। दूसरे पक्ष से भी पत्थर फेंके गए। दोनों पक्षों में हुई पत्थरबाजी की घटना में कई ग्रामीण घायल हो गए। घटना के दौरान हेड कांस्टेबल आरिफ, गुलफाम को भी पत्थर लगे, जिससे वह घायल हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां भी फटकारीं।
पुलिस अधीक्षक ने किया मौका मुआयना
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। वहीं शांति व्यवस्था न बिगड़े इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इस मौके पर एएसपी पश्चिम नेपाल सिंह, एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मौके का जायजा लिया। मौके पर पीएससी तथा पुलिस को तैनात कर दिया गया ।
पत्थरबाजी में यह लोग हुए घायल
ईंट-पत्थर फेंके जाने से दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए। इनमें शिवम, सियाराम, रोहित, सौरभ, दिनेश, महिला पुष्पा देवी पत्नी राजेश कुमार के पैर में ईंट का पत्थर लगा। पथराव में राकेश, माया प्रकाश, वेदप्रकाश भी जख्मी हुए हैं।
पैकीपुर में नेताओं का रहा जमावड़ा
बसपा जिलाध्यक्ष हेमराज वर्मा, जयवीर गौतम जिला प्रभारी, उमाशंकर गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष, विधान सभा प्रभारी शिवराम गौतम, जिला सचिव दिनेश पाल और सपा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार गांव में डेरा जमा रखा है।
एसडीएम डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि घटना के बाद मौके पर शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर गांव में पीएसी के साथ ही पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अराजकता फैलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई होगी।