सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   Dissension within Bihar BJP over choice of Yadav as opp leader

जदयू से अलग होते ही बिहार भाजपा में दरार!

पटना/एजेंसी Updated Wed, 19 Jun 2013 07:24 PM IST
विज्ञापन
Dissension within Bihar BJP over choice of Yadav as opp leader
विज्ञापन

जदयू से अलग हुए भाजपा को अभी कुछ ही दिन बीते हैं कि बिहार भाजपा में दरार की खबरें सामने आने लगी हैं।

Trending Videos


प्रदेश भाजपा में ये खींचतान बिहार विधानसभा में नंदकिशोर यादव को विपक्ष का नेता बनाने के बाद तेज हो गई है।

विधायकों का एक गुट यादव को विपक्ष का नेता बनाने का विरोध कर रहा है। इन विधायकों का कहना है कि चर्चा किए बिना ही नंदकिशोर का चयन कर लिया गया। गौरतलब है कि यादव बिहार में एनडीए के संयोजक भी हैं।

सूत्रों के मुताबिक यादव को विपक्ष का नेता बनाने का फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड का है।

यादव को विपक्ष का नेता बनाने संबंधी बोर्ड के फैसले से आहत विधायकों प्रेम कुमार, चंद्र मोहन राज, गिरिराज सिंह, विक्रम कुअर आदि ने बुधवार को भाजपा की बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


नीतीश सरकार में शहरी विकास मंत्री रह चुके प्रेम कुमार के मुताबिक यादव का चयन बिना विधायकों के बीच विचारविमर्श के किया गया।

प्रेम कुमार ने यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी बताते हुए कहा कि विधायकों की नाराजगी के बाबत भाजपा महासचिव अनंत कुमार और बिहार मामलों के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को सूचित किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गत 18 जून को बिहार बंद के दौरान जब भाजपा विश्वासघात दिवस मना रही थी तो यादव के व्यावसायिक कार्यालय खुले थे।

बैठक में शामिल नहीं होने वाले भाजपा विधायक चंद्रमोहन राय भी कहते हैं कि जब पार्टी नेताओं ने विधायकों से विचारविमर्श किए बिना ही नंदकिशोर का चयन कर लिया है तो फिर बैठक में जाने का क्या फायदा?

जब नंदकिशोर यादव से विरोध की वजह पूछी गई तो उन्होंने सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता पूर्वक निभाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed